गुरुदेव हो आप मेरे, मुझे शरण
गुरुजी का भजन
गुरुदेव हो आप मेरे, मुझे शरण में ले लो ना,
मैं शरण पड़ा तेरी, मुझको अपना लेना ।।टेर।।
भटका राही हूँ में, मुझे रस्ता दिखा देना,
ज्योति की किरण से तुम, अंधकार मिटा देना ।। 1 ।।
गुरुदेव हो आप मेरे…..
पापी हूँ या कपटी हूँ, जैसा भी हूँ तेरा हूँ,
सुनलों विनती मेरी, तेरे दर पर बैठा हूँ ।। 2 ।।
गुरुदेव हो आप मेरे…..
दीनों के नाथ हो तुम, मेरी बिगड़ी बना देना,
मेरी नाव भंवर डोले, इसे पार लगा देना ।। 3 ।।
गुरुदेव हो आप मेरे…..
अभिमान ना हो मुझमे, तुम वास करो मेरे मन में,
दास के दुखड़ों को, प्रभु आप मिटा देना ।। 4 ।।
गुरुदेव हो आप मेरे…..
गुरुदेव हो आप मेरे, मुझे शरण में ले लो ना,
मैं शरण पड़ा तेरी, मुझको अपना लेना ।।