घर की ना घाट की – Ghar Ki Na Ghat Ki
पंचतंत्र की कहानियाँ – चौथा तंत्र – लब्धप्रणाशम – घर की ना घाट की – Ghar Ki Na Ghat Ki
विलासपुर गाँव में एक वृद्ध किसान रामभरोसे अपनी युवा पत्नी झुमरी के साथ रहता था। झुमरी अपने वृद्ध पति रामभरोसे के साथ खुश नहीं थी। उसे तो अपने जैसे ही सुंदर, सजीले और नौजवान साथी की चाह थी। इसलिए वह घर में तो बिल्कुल भी नहीं टिकती थी।
एक बार तनसुख नामक एक चोर उस गाँव में आया। वह झुमरी के आचरण को देख कर सारी बात समझ गया। एक बार जब झुमरी घर से निकली तो तनसुख भी उसके पीछे हो लिया। जब वह एक निर्जन स्थान पर पँहुची तो वह उसके सामने आ गया।
हम तुम पर मरते है, तुम हम पर मरते हो
अपने सामने हट्टे-कट्टे, सुदर्शन नौजवान को देखकर झुमरी ने पूछा,
👩🏻🦱 झुमरी – तुम कौन हो? और तुमने मेरा रास्ता क्यों रोका है?
🧖🏻♂️ तनसुख – मेरा नाम तनसुख है। मै पास के एक गाँव में रहता था। मेरी पत्नी के देहांत के बाद मेरा मन उस गाँव में नहीं लगा। मै कुछ ही दिनों पहले इस गाँव में आया हूँ और काम की तलाश कर रहा हूँ। हे सुंदरी, मैंने जबसे तुमको देखा है, मैं तुम पर मोहित हो गया हूँ। मेरा किसी काम में मन नहीं लगता है। तुम मेरे साथ चलों, मैं तुम्हें बहुत खुश रखूँगा।
👩🏻🦱 झुमरी – मैं भी तुम जैसे सुंदर और सजीले नौजवान के साथ रहना चाहती हूँ, उस बूढ़े खूसट के साथ नहीं। लेकिन तुम्हारे पास तो कोई काम भी नहीं है, हमारी गुजर बसर कैसे होगी?
🧖♂️ तनसुख – हम दोनों यहाँ से भागकर किसी अन्य नगर में चले जाएंगे। वहाँ पर मुझे कुछ ना कुछ काम मिल ही जाएगा। मैं तुम्हारी हर ख्वाहिश पूरी करने की पूरी कोशिश करूँगा।
👩🏻🦱 झुमरी – यदि ऐसी बात है तो एक रात रुकों। मेरा पति बहुत वृद्ध है। वृद्धावस्था के कारण वह किसी काम का नहीं है। लेकिन उसके पास बहुत सारा धन है। मैं आज रात वह सारा धन समेट के ले आऊँगी। फिर हम तुम दोनों किसी दूसरे नगर में जाकर मौज से रहेंगे।
🧖♂️ तनसुख – ठीक है जाओं, कल प्रात: सूरज निकालने से पहले इसी स्थान पर मिलना।
चलों भाग चलते हैं
इस प्रकार की योजना बनाकर, झुमरी अपने घर लौट गई। आधी रात के बाद जब रामभरोसे गहरी नींद में सो गया तो उसने अपने सारे गहने निकाले और पहन लिए। फिर उसने सारा धन और सुन्दर वस्त्र समेट कर एक कपड़े की पोटली में डाल लिये और सूरज निकले से पहले वह तय स्थान पर पँहुच गई।
तनसुख तो पहले से ही वहाँ खड़ा था, उसके आते ही वे दोनों वहाँ से चल दिए। चलते-चलते वे गाँव से बहुत दूर निकल आए तभी उनके मार्ग में एक नदी आ गई।
नदी को देख कर चोर ने मन में सोचा, “मैं अपने साथ इस औरत को ले जाकर क्या करूँगा। कहीं कोई इसको खोजते हुए हम तक पँहुच गया तो मैं भी संकट में पड़ जाऊँगा। कुछ ऐसी युक्ति लगाता हूँ कि सारा धन मुझे मिल जाए और इससे भी पिंड छूट जाए।” कुछ देर सोचने पर उसे एक युक्ति सूझी, वह झुमरी से बोला,
🧖♂️ तनसुख – यह नदी बहुत गहरी लगती है, हमारे साथ इतना सामान भी है। इतने सामान के साथ हम दोनों का एक साथ इस नदी को पार करना ठीक नहीं है। मैं ऐसा करता हूँ, पहले इस पोटली को अपने सर पर रखकर उस किनारे रख आता हूँ। फिर वापस आकर तुम्हें अपनी पीठ पर लाद कर ले चलूँगा।
👩🏻🦱 झुमरी – तुम ठीक कहते हो। तुम पहले इस पोटली को उस पार रख आओं।
इतना कहकर झुमरी ने तनसुख को पोटली पकड़ा दी। तब तनसुख ने कहा,
🧖♂️ तनसुख – तुम अपने गहने भी उतार कर इस पोटली में डाल दो, जिससे मुझे तुम्हें उठाने में परेशानी ना हो।
तनसुख की बात मानकर झुमरी ने अपने सारे गहने भी उतार कर उस पोटली में डाल दिए। तनसुख पोटली लेकर नदी में चला गया। झुमरी किनारे बैठ कर उसका इंतजार करने लगी। लेकिन बहुत देर होने पर भी तनसुख वापस नहीं आया।
वह समझ गई कि उसके साथ धोखा हुआ है। तनसुख उसका सारा धन और जेवर लेकर भाग गया है। उसे अपनी करनी पर बहुत पछतावा हुआ। लेकिन अब वह अपने पति के पास भी नहीं जा सकती थी, वह घर की रही ना घाट की। अपने कुकृत्यों के कारण वह कहीं की नहीं रही।
सीख
अपनों के साथ धोखा करने वालों के साथ बुरा ही होता है। “जो जैसा बोता है, वैसा ही काटता है”। “जैसी करनी, वैसी भरनी”। इसलिए हमें सदा हर रिश्ते में ईमानदारी रखनी चाहिए।
~~~~~~~~~~~~~~~~ ****************~~~~~~~~~~~~~~~~~~
तो दोस्तों, कैसी लगी पंचतंत्र की कहानियों के रोचक संसार में डुबकी। मजा आया ना, तो हो जाइए तैयार लगाने अगली डुबकी, .. .. .. ..
पिछली कहानी – अपनी वाणी पर संयम नहीं रख सकने वाले गधे की कहानी “वाचाल गधा” सुनाई।
अब एक छोटा सा काम आपके लिए भी, अगर यह कहानी आपको अच्छी लगी हो, तो इस पेज को Bookmark कर लीजिये और सोशल मीडिया जैसे Facebook, Twitter, LinkedIn, WhatsApp (फेसबुक टि्वटर लिंकडइन इंस्टाग्राम व्हाट्सएप) आदि पर अपने दोस्तों को शेयर कीजिए।
अगली कहानी – घमंड के कारण अपनों की बात नहीं मानने के कारण मारे जाने वाले ऊँट घटोष्ट्र की कहानी “घमंडी का सिर नीचा”
अपनी राय और सुझाव Comments Box में जरूर दीजिए। आपकी राय और सुझावों का स्वागत है।