हो गए दर्शन तुम्हारे गुरुजी
गुरुजी का भजन
गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वरा
गुरुर्साक्षात परब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः
हो गए दर्शन तुम्हारे गुरुजी, खुल गए भाग हमारे गुरुजी ।।टेर।।
तुम तो गुरुजी मेरे मात और पिता हो, हम है छोटे से बालक गुरुजी ।। 1 ।।
हो गए दर्शन तुम्हारे गुरुजी, खुल…….
तुम तो गुरुजी मेरे दूध और माखन, हम है छाछ के पानी गुरुजी ।। 2 ।।
हो गए दर्शन तुम्हारे गुरुजी, खुल…….
तुम तो गुरुजी मेरे चाँद और सूरज, हम है छोटे से तारे गुरुजी ।। 3 ।।
हो गए दर्शन तुम्हारे गुरुजी, खुल…….
तुम तो गुरुजी मेरे गंगा और जमुना, हम है छोटे से नाले गुरुजी ।। 4 ।।
हो गए दर्शन तुम्हारे गुरुजी, खुल…….
हो गए दर्शन तुम्हारे गुरुजी, खुल गए भाग हमारे गुरुजी ।।