अंग्रेजी कैसे सीखे हिन्दी में – How to Learn English In Hindi
English दुनिया में सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषाओं में से एक है। आज इंग्लिश तीसरे स्थान पर आती है। आजकल हर किसी को इंग्लिश बोलना और लिखना आना चाहिए क्योंकि आज के युग में जो इंग्लिश बोलता है उसे ज्यादा महत्व दिया जाता है। जहां देखो वहां इंग्लिश का प्रयोग ज्यादा होता है-स्कूल में, इंटरव्यू के समय या किसी नए व्यक्ति से बात करते समय इंग्लिश बोलना आना चाहिए। जैसे हिंदी भाषा की लिपि देवनागरी है वैसे इंग्लिश भाषा की लिपि रोमन है। अगर हम पढ़े लिखे नहीं हैं परंतु अगर हमें अच्छी इंग्लिश बोलनी आती है तो हमारे क्वालिफिकेशन में उसका असर पड़ता है। साथ ही लोगो पर आपका इम्पैक्ट भी बेहतर पड़ता है। अंग्रेजी सीखने के तरीके और टिप्स जानने के लिए इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें।
दोस्तों हमारे देश में अंग्रेजी बोलना सीखना एक बहुत बड़ा business है. ख़ास तौर पे छोटे शहरों में इसका कुछ ज्यादा ही craze है. आपको जगह -जगह English Speaking से related ads दिख जायेंगे, “ 90 घंटे में अंग्रेजी बोलना सीखें,”, ”फर्राटेदार अंग्रेजी के लिए join करें XYZ School of Language” etc.
पर क्या यह school सचमुच इतने effective हैं ? शायद नहीं ! क्योंकि वो पहले ही गलत expectation set कर देते हैं ! मात्र 90 घंटे सीखकर किसी भाषा को आसानी के साथ बोलना बहुत मुश्किल है.
हाँ, ये हो सकता है कि कुछ दिन वहां जाकर आप पहले की अपेक्षा थोडा और fluent हो जाएं , पर ऐसे कम ही लोग होते हैं जो सचमुच अपनी इंग्लिश बोलने की काबीलियत का श्रेय ऐसे school को दे सकें.अगर आप पहले से ठीक-ठाक अंग्रेजी बोल लेते हैं और तब ऐसी जगह जाते हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद हो सकता है, नहीं तो आपके लिए अच्छा होगा कि आप इस mindset के साथ जाइये कि ऐसे school में जाकर आप एक start कर सकते हैं पर यहाँ से निकलने के बाद भी आपको काफी दिनों तक पूरी dedication के साथ लगे रहना होगा.
तो आइये सबसे पहले मैं आपके साथ अंग्रेजी बोलने से सम्बंधित कुछ myths share करता हूँ :
English बोलने के लिए grammar अच्छे से आना चाहिए:
यह एक बहुत बड़ा myth है, आप ही सोचिये कि जब आपने हिंदी बोलना सीखा तो क्या आपको संज्ञा, सर्वनाम, इत्यादि के बारे में पता था ? नहीं पता था, क्योंकि उसकी जरूरत ही नहीं पड़ी वो तो बस आपने दूसरों को देखकर -सुनकर सीख लिया. उसी तरह अंग्रेजी बोलने के लिए भी Grammar की knowledge जरूरी नहीं है. English Medium school से अच्छी शिक्षा मिलने के कारण मैं अच्छी English बोल लेता हूँ, पर यदि आप मेरा Tenses का test लें तो मेरा पास होना भी मुश्किल होगा.:)
कुछ ही दिनों में अंग्रेजी बोलना सीखा जा सकता है :
गलत ! अपनी मात्र भाषा से अलग कोई भी भाषा सीखने में समय लगता है. कितना समय लगेगा यह person to person differ करेगा. पर मेरा मानना है कि यदि कोई पहले से थोड़ी बहुत अंग्रेजी जानता है और वो dedicated होकर effort करे तो 6 महीने में अच्छी अंग्रेजी बोलना सीख सकता है.और यदि आप सीख ही रहे हैं तो कामचलाऊ मत सीखिए, अच्छी English सीखिए.
English Medium से पढने वाले ही अच्छी अंग्रेजी बोल पाते हैं:
यह भी गलत है. अपने घर की ही बात करूँ तो मेरे बड़े भैया ने Hindi Medium से पढाई की है, पर आज वो बतौर Senior Consultant काम करते हैं और बहुत अच्छी English लिखते – बोलते हैं. यदि आपको ऐसी schooling नहीं मिली जहाँ आप अंग्रेजी बोलना सीख पाए तो उसपर अफ़सोस मत कीजिये, जो पहले हुआ वो past है, present तो आपके हाथ में है जो चीज आप पहले नहीं सीख पाए वो अब सीख सकते हैं, in fact as an adult आप अपनी हर उपलब्धि या नाकामयाबी के लिए खुद जिम्मेदार हैं.
अंग्रेजी बोलने के लिए अच्छी vocabulary होना जरूरी है :
नहीं, vocabulary जितनी अच्छी है उतना अच्छा है, पर generally आम -बोल चाल में जितने words बोले जाते हैं, वो आपको पहले से ही पता होंगे या थोड़ी सी मेहनत से आप इन्हें जान जायेंगे. दरअसल हम जो words जानते हैं बस उन्ही को सही जगह place करने की बात होती है. मैंने कई बार लोगों को एक से एक कठिन words की meaning रटते देखा है, पर ऐसा करना आपकी energy ऐसी जगह लगाता है जहाँ लगाने की फिलहाल ज़रुरत नहीं है.
अगर आप ऊपर दिए गए किसी मिथक को मानते हों तो अब उनसे छुटकारा पा लीजिये, और स्पोकेन इंग्लिश सीखने के लिए नीचे दिए गये सुझावों को अपनाइए .
12 Ideas to Learn Spoken English
स्पोकेन इंग्लिश सीखने के 12 सुझाव
- अपना महौल English बनाएं :
किसी भी भाषा को सीखने में जो एक चीज सबसे महत्त्वपूर्ण होती है वो है हमारा environment, हमारा माहौल. आखिर हम अपनी मात्र -भाषा छोटी सी ही उम्र में कैसे बोलने लगते हैं :- क्योंकि 24X7 हम ऐसे माहौल में रहते हैं जहाँ वही भाषा बोली , पढ़ी, और सुनी जाती है. इसीलिए अंग्रेजी बोलना सीखना है तो हमें यथा संभव अपने माहौल को English बना देना चाहिए. इसके लिए आप ऐसा कुछ कर सकते हैं:
हिंदी अखबार की जगह English Newspaper पढना शुरू कीजिये.
हिंदी गानों की जगह अंग्रेजी गाने सुनिए.
अपने interest के English program / movies देखिये.
अपने room को जितना English बना सकते हैं बनाइये ….English posters, Hollywood actors,English books,Cds..जैसे भी हो जितना भी हो make it English.
- ऐसे लोगों के साथ group बनाएं जो आप ही की तरह स्पोकेन इंग्लिश सीखना चाहते हों:
कुछ ऐसे दोस्त खोजिये जो आप ही की तरह अंग्रेजी बोलना सीखना चाहते हैं. अगर आपके घर में ही कोई ऐसा है तो फिर तो और भी अच्छा है. लेकिन अगर ना हो तो ऐसे लोगों को खोजिये, और वो जितना आपके घर के करीब हों उतना अच्छा है. ऐसे दोस्तों से अधिक से अधिक बात करें और सिर्फ English में. हाँ ,चाहें तो आप mobile पर भी यही काम कर सकते हैं. - कोई mentor बना लें:
किसी ऐसे व्यक्ति को अपना mentor बना लें जो अच्छी English जानता हो, आपका कोई मित्र, आपका कोई रिश्तेदार, कोई पडोसी, कोई अंग्रेजी सीखाने वाला institute….कोई भी जो आपकी मदद के लिए तैयार हो. आपको अपने मेंटर से जितनी मदद मिल सके लेनी होगी. अगर आप को मेंटर ना मिले तो भी मायूस होने की ज़रुरत नहीं है आप अपने efforts में लगे रहे, मेंटर मिलने सी आपका काम आसानी से होता लेकिन ना मिलने पर भी आप अपने प्रयास से यह भाषा सीख सकते हैं. - पहले दिन से ही correct English बोलने का प्रयास मत करें:
अगर आप ऐसा करेंगे तो आप इसी बात में उलझे रह जायेंगे की आप सही बोल रहे हैं या गलत. पहला एक -दो महिना बिना किसी tension के जो मुंह में आये बोले, ये ना सोचें कि आप grammatically correct हैं या नहीं. जरूरी है कि आप धीरे -धीरे अपनी झिझक को मिटाएं . - English सीखने के लिए Alert रहे:
वैसे तो मैं अपनी spoken English का श्रेय अपने school St.Paul’s को देता हूँ पर अंग्रेजी के लिए अपनी alertness की वजह से भी मैंने बहुत कुछ सीखा है. मैं जब TV पर कोई English program देखता था तो ध्यान देता था की words को कैसे pronounce किया जा रहा है, और किसी word को sentence में कैसे use किया जा रहा है. इसके आलावा मैंने नए words सीखने के लिए एक diary भी बनायीं थी जिसमे मैं newspaper पढ़ते वक़्त जो words नहीं समझ आते थे वो लिखता था, और उसका use कर के एक sentence भी बनता था, इससे word की meaning याद रखने में आसानी होती थी. - बोल कर पढ़ें:
हर रोज आप अकेले या अपने group में तेज आवाज़ में English का कोई article या story पढ़ें. बोल -बोल कर पढने से आपका pronunciation सही होगा, और बोलने में आत्मविश्वास भी बढेगा. - Mirror का use करें:
मैं English बोलना तो जानता था पर मेरे अन्दर भी fluency की कमी थी, इसे ठीक करने के लिए मैं अक्सर अकेले शीशे के सामने खड़े होकर English में बोला करता था. और अभी भी अगर मुझे कोई presentation या interview देना होता है तो मैं शीशे के सामने एक -दो बार practice करके खुद को तैयार करता हूँ. आप भी अपने घर में मौजूद mirror का इस्तेमाल अपनी spoken English improve करने के लिए कीजिये. शीशे के सामने बोलने का सबसे बड़ा फायदा है कि आप को कोई झिझक नहीं होगी और आप खुद को improve कर पाएंगे. - Enjoy the process:
English बोलना सीखेने को एक enjoyment की तरह देखें इसे अपने लिए बोझ ना बनाएं. आराम से आपके लिए जो speed comfortable हो उस speed से आगे बढें . पर इसका ये मतलब नहीं है कि आप अपने प्रयत्न एकदम से कम कर दें, बल्कि जब आप इसे enjoy करेंगे तो खुद -बखुद इस दिशा में आपके efforts और भी बढ़ जायेंगे. आप ये भी सोचें कि जब आप fluently बोलने लगेंगे तब कितना अच्छा लगेगा , आप का confidence भी बढ़ जायेगा और आप सफलता की तरफ बढ़ने लगेंगे. - English में सोचना शुरू करें:
जब इंसान मन में कुछ सोचता है तो naturally वो अपनी मात्र भाषा में ही सोचता है. लेकिन चूँकि आप English सीखने के लिए committed हैं तो आप जो मन में सोचते हैं उसे भी English में सोचें. यकीन जानिये आपके ये छोटे -छोटे efforts आपको तेजी से आपकी मंजिल तक पंहुचा देंगे. - ऐसी चीजें पढ़ें जो समझने में बिलकुल आसान हों:
बच्चों की English comics आपकी हेल्प कर सकती है, उसमे दिए गए pictures आपको story समझने में हेल्प करेंगे और simple sentence formation भी आम बोल चाल में बोले जाने वाले सेंटेंसेस पर आपकी पकड़ बना देंगे. - Internet का use करें:
आप स्पोकेन इंग्लिश सीखने के लिए इन्टरनेट का भरपूर प्रयोग करें. You Tube पर available videos आपकी काफी हेल्प कर सकते हैं. सही pronunciation और meaning के लिए आप TheFreeDictionary.Com का use कर सकते हैं. AchhiKhabar.Com पर दिए गए Quotes भी आपकी मदद कर सकते हैं, चूँकि मैंने जो quotes collect किये हैं वो English और Hindi दोनों में हैं तो आप वहां से भी कुछ सीख सकते हैं और साथ ही महापुरुषों के अनमोल विचार भी जान सकते हैं. - Interest मत loose कीजिये:
अधिकतर ऐसा होता है कि लोग बड़े जोशो -जूनून के साथ English सीखना शुरू करते हैं. वो ज्यादातर चीजें करते हैं जो मैंने ऊपर बतायीं, पर दिक्कत ये आती है कि हर कोई अपनी comfort zone में जाना चाहता है. आपकी comfort zone Hindi है इसलिए आपको कुछ दिनों बाद दुबारा वो अपनी तरफ खींचेगी और ऊपर से आपका माहौल भी उसी को support करेगा.
इसलिए आपको यहाँ पर थोड़ी हिम्मत दिखानी होगी, अपना interest अपना enthusiasm बनाये रखना होगा. इसके लिए आप English से related अपनी activities में थोडा innovation डालिए.
For example : यदि आप रोज़ -रोज़ serious topics पर conversation करने से ऊब गए हों तो कोई abstract topic, या फ़िल्मी मसाले पर बात करें, कोई इंग्लिश मूवी देखने चले जाएँ, या फिर कुछ और करें जो आपके दिमाग में आये. आप एक -दो दिन का break भी ले सकते हैं, और नए जोश के साथ फिर से अपने mission पर लग सकते हैं. पर कुछ ना कुछ कर के अपना interest बनाये रखें. वरना आपका सारा effort waste चला जायेगा.
Bonus Tip : Use your Television
अभी कुछ दिन पहले मैं फरीदाबाद अपने भैया के यहाँ गया था, वहां मेरा 3 साल का भतीजा बड़े मजे से छोटा भीम कार्टून देख रहा था, मैंने notice किया कि चैनल की language English पे सेट है. I think ये एक अच्छा तरीका है इंग्लिश सीखने का, बच्चों के लिए बनाये गए कार्टून्स की भाषा सरल होती है और साथ में चल रहे एनीमेशन से बात को समझना आसान हो जाता है. आप भी इस तरीके का use कर सकते हैं.इसके आलावा आप ऐसे channels भी देख सकते हैं जिसमे subtitles आते हैं. इससे भी आपको भाषा सीखने में मदद मिलेगी.
Friends, English एक universal language है, इसे दुनिया भर में अरबों लोग बोलते हैं, तो आप ही सोचिये जो काम अरबों लोग कर सकते हैं भला आप क्यों नहीं!!!
बस इतना याद रखिये कि अंग्रेजी बोलना सीखने का सबसे सरल तरीका है “अंग्रेजी बोलना”
और इस लिए आपको ऐसे लोगों के साथ अधिक से अधिक रहना चाहिए जिनसे आप इंग्लिश में बात कर सकते हैं. अपनी झिझक मिटाइए और ऐसे हर एक मौके का फायदा उठाइए जहाँ आपको English बोलने का मौका मिल रहा हो.
तो फिर देर किस बात की है बस लग जाइये अपने efforts में और अपने भाषा ज्ञान में अंग्रेजी भी जोड़ लीजिये.
दुनिया में सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषाओं में इंग्लिश तीसरे स्थान पर आती है। आजकल हर किसी को इंग्लिश बोलना और लिखना आना चाहिए क्योंकि आज के युग में जो इंग्लिश बोलता है उसे ज्यादा महत्व दिया जाता है। जहां देखो वहां इंग्लिश का प्रयोग ज्यादा होता है-स्कूल में, इंटरव्यू के समय या किसी नए व्यक्ति से बात करते समय इंग्लिश बोलना आना चाहिए। जैसे हिंदी भाषा की लिपि देवनागरी है वैसे इंग्लिश भाषा की लिपि रोमन है। अगर हम पढ़े लिखे नहीं हैं परंतु अगर हमें अच्छी इंग्लिश बोलनी आती है तो हमारे क्वालिफिकेशन में उसका असर पड़ता है। साथ ही लोगो पर आपका इम्पैक्ट भी बेहतर पड़ता है। अंग्रेजी सीखने के तरीके और टिप्स जानने के लिए इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें।
प्रैक्टिस वर्कशीट फ्री पीडीएफ डाउनलोड
THIS BLOG INCLUDES:
अंग्रेजी भाषा सीखने के लाभ
इंग्लिश बोलना सीखने के लिए 20+ बेस्ट टिप्स
इंग्लिश बोलना कैसे सीखें?
पहले अंग्रेजी सीखने के लिए ग्रामर पर ज्यादा ध्यान ना दें
बोले गए वाक्यो को अच्छे से जानें उसे समझे
अंग्रेजी सीखने के लिए टंग ट्विस्टर वाले शब्दों का इस्तेमाल करें
पिक्चर देखकर अंग्रेजी में बोलने की कोशिश करिए
अंग्रेजी सीखने के लिए ग्रुप डिस्कशन करें
रोज़ाना इंग्लिश का अखबार पढ़ने की आदत डालें
हमेशा मन में अंग्रेजी बोलने का प्रयास कीजिए
बेसिक इंग्लिश सीखने के लिए डिक्शनरी का इस्तेमाल करें
अंग्रेजी वाली मूवी देखें
अंग्रेजी वाले गीत सुनें
रोज़ाना खुद की टेस्ट लें- पेपर में लिख कर और अपना वॉइस रिकॉर्डर करके
अंग्रेजी बोलते समय कॉन्फिडेंट रहे
सोशल मीडिया का ज्यादा उपयोग कीजिए
अंग्रेजी में लिखे गए ब्लॉग को पढ़ें
आईने के सामने खड़े रहकर अंग्रेजी बोलने का प्रयास कीजिए
डरे बिना अंग्रेजी भाषा बोलने का प्रयास कीजिए
मन लगाकर अंग्रेजी भाषा सीखें
अंग्रेजी भाषा बोलते समय आई कांटेक्ट रखें
बेसिक इंग्लिश कैसे सीखें?
पार्ट ऑफ़ स्पीच को 8 भाग हैं
Idioms (मुहावरे) का हिंदी में मतलब
इंग्लिश में बोलना कैसे सीखे के लिए सबसे बेस्ट किताबें
रैपिडिक्स इंग्लिश
हिंदी इंग्लिश एक्सपर्ट ट्रांसलेटर
Instant English (हिंदी)
इंग्लिश बोलना कैसे सीखे के लिए बेस्ट एप्स
इंग्लिश लैंग्वेज कोर्सेज ऑनलाइन
FAQs
अंग्रेजी भाषा सीखने के लाभ
अंग्रेजी सार्वभौमिक भाषा है जिसके बोलने वालों के रूप में दुनिया की आबादी का 20% हिस्सा है। चाहे आप किसी विश्वविद्यालय में पढ़ रहे हों, किसी कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव से बात कर रहे हों, किसी सेमिनार में भाषण दे रहे हों या बिजनेस प्रेजेंटेशन दे रहे हों, सूचना के युग में अंग्रेजी भाषा एक प्राथमिक आवश्यकता है। इससे पहले कि आप 30 दिनों में धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलना सीखें? आपको पता होना चाहिए कि अंग्रेजी भाषा सीखना विभिन्न तरीकों से आपकी मदद कैसे कर सकता है।
अधिक संख्या में लोगों तक पहुंचना
मानसिक क्षमता में वृद्धि
डिजिटल साक्षरता बढ़ाना (फोन, लैपटॉप, अन्य गैजेट्स)
अध्ययन और अनुसंधान के लिए उपलब्ध संसाधनों के द्वार खोलना
एक मध्यस्थ भाषा के रूप में कार्य करके अन्य संस्कृतियों के साथ बातचीत करना
इंग्लिश बोलना सीखने के लिए 20+ बेस्ट टिप्स
इंग्लिश बोलना सीखने के लिए 20+ बेस्ट टिप्स नीचे दी गई हैं-
पहले अंग्रेजी सीखने के लिए ग्रामर पर ज्यादा ध्यान ना दें
बोले गए वाक्यों को अच्छे से जानें उसे समझे
अंग्रेजी सीखने के लिए टंग ट्विस्टर वाले शब्दों का इस्तेमाल करें
पिक्चर देखकर अंग्रेजी में बोलने की कोशिश करिए
अंग्रेजी सीखने के लिए ग्रुप डिस्कशन करें
रोज़ाना इंग्लिश का अखबार पढ़ने की आदत डालें
हमेशा मन में अंग्रेजी बोलने का प्रयास कीजिए
बेसिक इंग्लिश सीखने के लिए डिक्शनरी का इस्तेमाल करें
अंग्रेजी मूवी देखें
अंग्रेजी गीत सुनें
रोज़ाना खुद की टेस्ट ले – पेपर में लिख कर और अपना वॉइस रिकॉर्डर करके
अंग्रेजी बोलते समय कॉन्फिडेंट रहे
अंग्रेजी बोलने के लिए हमेशा छोटी छोटी बातें अंग्रेजी में बोलना सीखें
सोशल मीडिया का ज्यादा उपयोग कीजिए
अंग्रेजी में लिखे गए ब्लॉक को पढ़ें
अंग्रेजी पढ़ने के लिए फोन में एप्लीकेशन डाउनलोड कर लीजिए
आईने के सामने खड़े रहकर अंग्रेजी बोलने का प्रयास कीजिए
डरे बिना अंग्रेजी भाषा बोलने का प्रयास कीजिए
मन लगाकर अंग्रेजी भाषा सीखें
अंग्रेजी भाषा बोलते समय आई कांटेक्ट रखें
नीचे बताए गए 20 अंग्रेजी सीखने के तरीके से आप अंग्रेजी बोलना बहुत जल्दी सीख जाएंगे
इंग्लिश बोलना कैसे सीखें?
सभी पॉइंट्स को ध्यान से पढ़ें ये आपकी इंग्लिश बोलना कैसे सीखे जानने में मदद करेंगें:
पहले अंग्रेजी सीखने के लिए ग्रामर पर ज्यादा ध्यान ना दें
इंग्लिश बोलना कैसे सीखे ये जानने के लिए, अंग्रेजी बोलते समय ग्रामर पर ध्यान ना दें। क्योंकि ग्रामर बोलने के कारण आपका अध्ययन और बोलने का तरीका धीमा हो जाता है। अगर आपको एक बार अंग्रेजी बोलने आ गई तो आप ग्रामर बाजार में से किताब लेकर भी सीख सकते हैं।
बोले गए वाक्यो को अच्छे से जानें उसे समझे
इंग्लिश में बोलना कैसे सीखे इसके के लिए टिप ये है कि आप जो भी वाक्य बोलते हैं उसे समझे, उसके हर एक शब्द का अर्थ जानने की कोशिश करें। बहुत बार ऐसा होता है कि उन्हें शब्द पता होते हैं परंतु उसे वाक्य में नहीं बना सकते इसलिए रोज़ाना वाक्यो का अध्ययन करें।
अंग्रेजी बोलने के लिए सबसे आसान तरीका है कि हम टंग ट्विस्टर वाले शब्दों का इस्तेमाल करें, यह शब्द बोलने से हमारी ज़ुबान साफ होती है। ऐसे शब्द बोलने से आप जल्दी-जल्दी इंग्लिश बोलते हैं वह भी बिना रुके। इंग्लिश बोलने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि उसे रोज़ाना प्रैक्टिस करें।
पिक्चर देखकर अंग्रेजी में बोलने की कोशिश करिए
इंग्लिश में बोलना कैसे सीखे इसमें अगली टिप यह है कि सबसे पहले कोई भी एक पिक्चर या फोटो को देखें फिर उसके बारे में मन में विचारे । मन के विचारों को अंग्रेजी में बोलने का प्रयास करें। गलती होने पर डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हर कोई इंसान गलती करने पर ही सीखता है।
अंग्रेजी सीखने के लिए ग्रुप डिस्कशन करें
ग्रुप डिस्कशन करने के लिए आपको मित्रों की जरूरत होगी। इसमें आपको कोई भी अंग्रेजी वाले टॉपिक पर डिस्कशन करना होगा।इंग्लिश बोलना कैसे सीखे ?अंग्रेजी में ही वाद विवाद करना होगा इससे आपकी बोलने की प्रैक्टिस हो जाएगी और अपने आत्मविश्वास आएगा।
रोज़ाना इंग्लिश का अखबार पढ़ने की आदत डालें
इंग्लिश में बोलना कैसे सीखे इसमें अगला कदम रोज़ाना इंग्लिश अखबार 15 से 20 मिनट पढ़ने की आदत डालें , उसमें बताए गए मेरे शब्दों को ढूंढे और उनका अर्थ समझे , फिर उन शब्दों का मूल्य का प्रयास कीजिए। जभी भी कोई भी वाक्य बोलते हो तभी उन शब्दों का इस्तेमाल करें। इससे आपकी अंग्रेजी पावरफुल हो जाएगी।
हमेशा मन में अंग्रेजी बोलने का प्रयास कीजिए
जब भी हम ऐसे ही बैठे होते हैं तभी हमारे मन में कुछ ना कुछ चलता रहता है, तभी हम हिंदी में विचार करते हैं। यह आदत बदल दे और इंग्लिश में विचार करना शुरू कर दें। इंग्लिश में बोलना कैसे सीखे ? इससे आपको यह फायदा होगा कि आपके विचार को आप अच्छे से बोल पा ओगे और सामने वाले को समझा पा ओगे साथ ही आपकी अंग्रेजी भी अच्छी हो जाएगी।
बेसिक इंग्लिश सीखने के लिए डिक्शनरी का इस्तेमाल करें
इंग्लिश में बोलना कैसे सीखे इसमें अगला कदम यह है कि जब कोई भी शब्द का अर्थ समझ नहीं आता तभी उसे डिक्शनरी में सर्च करें । डिक्शनरी ऐसी ले जिसके अंदर शब्द दोनों भाषा ( हिंदी और अंग्रेजी ) में अर्थ दिया हो।
अंग्रेजी वाली मूवी देखें
जब भी हम कोई भी मूवी देखते हैं तब हम मूवी देखने के साथ-साथ कहे गए डायलॉग्स को भी अच्छे से सुनते हैं और उन डायलॉग्स का बोलने का प्रयास करते है । इंग्लिश बोलना कैसे सीखे ?उसी तरह अगर हम अंग्रेजी सीखना चाहते हैं तो अंग्रेजी मूवी देखना शुरू कर दे उस में बोले गए डायलॉग या शब्दों को ध्यान से सुने। शुरुआत के समय अंग्रेजी भाषा के टीवी शोस या मूवी के टाइटल को अच्छे से पढ़े।
अंग्रेजी वाले गीत सुनें
इंग्लिश में बोलना कैसे सीखे इसमें अगला कदम यह है कि जब भी हम फ्री बैठी हो तभी अंग्रेजी वाले गीत सुने। अंग्रेजी मूवी देखने के साथ-साथ अंग्रेजी वाले गीत भी सुन सकते हैं। वह गीत को गाय और उसमें बोले गए शब्दों को समझें। इससे आपको यह फायदा होगा कि आपको गीत भी समझ में आ जाएगा और अंग्रेजी बोलना भी आ जाएगी।
रोज़ाना खुद की टेस्ट लें- पेपर में लिख कर और अपना वॉइस रिकॉर्डर करके
इंग्लिश में बोलना कैसे सीखे इसमें अगला कदम रोज़ाना अपनी अंग्रेजी बोलने की टेस्ट ले, अपना वॉइस रिकॉर्डर करके उसे ध्यान से सुने। अंग्रेजी के बोले गए शब्दों को सुनील और उसके प्रॉनन्सीएशन पर ध्यान दें। यह करने से आपको पता चलेगा कि आपकी कहां पर ग़लतियाँ हो रही है।
अंग्रेजी बोलते समय कॉन्फिडेंट रहे
अगर आप अंग्रेजी बोलते समय अटक रहे हैं तो इसका कारण यह है कि आपकी अंदर कॉन्फिडेंस नहीं है। इंग्लिश में बोलना कैसे सीखे इसके लिए अगली टिप यह है कि अंग्रेजी बोलते समय हमेशा कॉन्फिडेंट रहे, कॉन्फिडेंट होने के लिए खुद के साथ अंग्रेजी में बात करें। आईने के सामने खड़े रहकर बात करें आपको यह महसूस होगा कि आपके सामने कोई खड़ा है, इससे आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ जाएगा। अपनी रोज बोलने वाले शब्दों को धीरे-धीरे अंग्रेजी में बोलने का प्रयास करें। इससे आप छोटे छोटे शब्दों को अंग्रेजी में बोलना सीख जाएंगे और आप की प्रैक्टिस भी हो जाएगी।
सोशल मीडिया का ज्यादा उपयोग कीजिए
आज के युवान सबसे ज्यादा सोशल मीडिया का प्रयोग करते हैं। अगर आपको अंग्रेजी ज्यादा जल्दी सीखनी है तो आप सोशल मीडिया पर बोलने वाले लोगों को फॉलो कर सकते हैं और उनके यूट्यूब सोशल मीडिया पर देख कर बोलने की प्रैक्टिस कर सकते हैं।
अंग्रेजी में लिखे गए ब्लॉग को पढ़ें
अभी के समय में इंटरनेट सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है, यहां में सभी प्रकार की जानकारियाँ मिल जाती है। तो आप इंटरनेट पर अपने मनपसंद के ब्लॉक को सर्च करके पढ़ें सकते हैं और इससे आपको मदद भी मिलेगी ।
अंग्रेजी पढ़ने के लिए फोन में एप्लीकेशन डाउनलोड कर लीजिए
अपने फोन में आप एप्लीकेशन में डाउनलोड कर सकते हैं इसके अंदर अलग-अलग भाषाओं को अंग्रेजी में कैसे बोले यह जान सकते हैं। जब भी आप कोई भी नया शब्द सुने जिसका अर्थ आपको नहीं पता उसी समय आप एप्लीकेशन में सर्च करके उसका अर्थ जान सकते हैं।
आईने के सामने खड़े रहकर अंग्रेजी बोलने का प्रयास कीजिए
इंग्लिश में बोलना कैसे सीखे इसमें अगली टिप यह है कि अंग्रेजी बोलने की प्रैक्टिस करने के लिए आप रोज़ाना आईने के सामने खड़े रहकर बोलने का प्रयास करें, यह करने से आपको पता चलेगा कि आपके अंदर कॉन्फिडेंस लेवल कितना है और अब कितनी तेजी से अंग्रेजी बोल पाते हैं। यह करने से आपको महसूस होगा कि आपको कोई सुन रहा है तो इससे आप ज्यादा बेहतर अंग्रेजी बोलने का प्रयास करोगे।
डरे बिना अंग्रेजी भाषा बोलने का प्रयास कीजिए
जब भी कोई अंग्रेजी बोलता है तो उसे यह डर रहता है कि कहीं मैं गलत अंग्रेजी तो नहीं बोल रहा। इस बात से बिल्कुल भी ना डरे के कि मैं गलत अंग्रेजी बोल रहा हूं। अगर हम डर कर अंग्रेजी बोलते हैं तो हम कभी भी सीख नहीं सकते हमारे मन में हमेशा यही डर लगा रहता है कि मैं अंग्रेजी गलत बोल रहा हूं। इंग्लिश में बोलना कैसे सीखे इसमें अगली टिप यह है कि हमेशा बिना डरे अंग्रेजी भाषा बोलने का प्रयास करें।
मन लगाकर अंग्रेजी भाषा सीखें
जो भी कार्य हम मन लगाकर करते हैं वह हमेशा सफल होता है, उसी तरह अंग्रेजी भाषा को भी मन लगाकर बोले। इंग्लिश में बोलना कैसे सीखे इसमें अगली टिप मन लगाकर बोलने से आप बहुत जल्दी इंग्लिश बोलना सीख जाएंगे।
अंग्रेजी भाषा बोलते समय आई कांटेक्ट रखें
जब भी हम अंग्रेजी भाषा बोलते हैं तब हमें आई कांटेक्ट रख के बोलने का प्रयास कीजिए । आई कांटेक्ट से बोलने से सामने वाले इंसान को लगता है कि आप कॉन्फिडेंट हो और आप सही अंग्रेजी बोल रहे हो, इससे आपका पर्सनल डेवलपमेंट होता है।
बेसिक इंग्लिश कैसे सीखें?
बेसिक इंग्लिश सीखने के लिए आपको अपनी ग्रामर अच्छी करनी होगी। ग्रामर ठीक होने के बाद ही आप अच्छी इंग्लिश बोल सकते हैं। ग्रामर में पार्ट्स ऑफ़ स्पीच के नियम दिए गए हैं उन्हीं का इस्तेमाल करके आपको सेंटेंस बनना सीखना है।
पार्ट ऑफ़ स्पीच को 8 भाग हैं
Noun (संज्ञा) – Noun is the name of a person, place, or thing.
हिंदी अर्थ – किसी व्यक्ति, स्थान, वस्तु के नाम का बोध कराने वाले शब्द को संज्ञा कहते हैं। जैसे – राम, मोहन, उत्तर प्रदेश, कुर्सी आदि
Pronoun (सर्वनाम) – It takes the place of a noun in a sentence.
हिंदी अर्थ – संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किये जाने वाले शब्दों को ‘सर्वनाम’ कहते हैं| जैसे – मैं, तुम, हम, वह, आप, उसका, उसकी आदि।
Adjective (विशेषण) – It describes the attribute of a noun or pronoun.
हिंदी अर्थ – Noun या Pronoun की विशेषता बताने वाले शब्दों को Adjective (विशेषण) कहते हैं। जैसे – सीता बहुत सुन्दर लड़की है| इस वाक्य में ‘सुंदर’ शब्द सीता की विशेषता बताता है इसलिए ‘सुन्दर’ शब्द Adjective है।
Verb (क्रिया) – Verbs are the action words in a sentence that describe what the subject is doing.
हिंदी अर्थ – ऐसे शब्द जिनसे noun और pronoune के कुछ कार्य करने का बोध होता है, उन्हें Verb ((क्रिया) कहते हैं। उदाहरण – Ram is reading a book. (राम पुस्तक पढ़ रहा है, यहाँ reading verb है)
Adverb (क्रिया विशेषण) – An adverb is a word that describes a verb, an adjective, another adverb, or even a whole sentence. हिंदी अर्थ – ऐसे शब्द जो Verb, Adjective या दूसरे Adverb की विशेषता बताते हैं उन्हें Adverb (क्रिया विशेषण) कहा जाता है।
उदाहरण – Ram walks slowly. (राम धीमे चलता है, यहाँ slowly adverb है)
Conjunction (समुच्चयबोधक) – Conjunctions are words that combine other words, phrases, or clauses together.
हिंदी अर्थ – ऐसे शब्द जो दूसरे शब्दों और वाक्यों को जोड़ते हैं, Conjunction कहलाते हैं।
उदाहरण – Sita is a good girl and she is very beautiful. (यहाँ and से दो वाक्यों को जोड़ा गया है इसलिए यहां ‘and’ Conjunction है)
Preposition (संबद्धबोधक) – Prepositions indicate relationships between other words in a sentence.
हिंदी अर्थ – ऐसे शब्द को nouns और pronouns का अन्य शब्दों से सम्बन्ध बताते हैं, उन्हें Preposition कहा जाता है
उदाहरण – Julie came from school. (यहां from शब्द Preposition है)
Interjection (विस्मयादिबोधक) – An interjection are the words that demonstrate an emotion or feeling.
हिंदी अर्थ – ऐसे शब्द जो सुख, दुःख या अन्य भावों को दर्शाते हैं उन्हें Interjection कहते हैं।
उदाहरण – Bravo! we have won the match. (यहां Bravo शब्द Interjection का कार्य कर रहा है)
Idioms (मुहावरे) का हिंदी में मतलब
First Catch Your Hare/ Mind your own Business पहले अपना देखो तब दूसरों को बोलो
Red Handed/ Flat Footed रंगे हांथो
To Take Bread out of Sb’s Mouth किसी की रोजी रोटी छिनना
The Story Made my Heart Bleed खून के आंसू
Acting Runs in his Blood खून में ही एक्टिंग है
Bag of Bones हड्डियों का ढांचा
Grey Market चोर बाजार
Talk Shop काम की बात करना
At the Mercy of God भगवान की दया पर
There is No Help For it अब कुछ नही हो सकता
Modest शालीन
In Vain व्यर्थ हो जाना
I am not Born Yesterday मुझे पता है क्या करना है में बच्चा नही हूँ
To Get up Sb’s nose नाक में दम कर देना
Any Fool/Idiot can Answer it कोई भी बता देगा
To Foot the Bill खर्च उठाना
Bad Hair Day मनहूस दिन
Heartrending दुखद
To Blow Hard; to Talk Proudly बड़ी बड़ी बाते करना
To Give Somebody Long Rope ज्यादा छूट देना
These are Minute’s Problem बस कुछ देर की बात है
Fair With in Foul Without मुहँ पे कुछ और पीठ पे कुछ और
To Kick Somebody in The Teeth बहुत नुकसान करना
Torch Bearer पथ प्रदर्शक
Hollow Promises खोखले वादे
He Makes My Blood Boil खून खौलाना
Accept Unpleasant Fact अपनाना
To Beat The Air/ To Roast a Stone व्यर्थ मेहनत करना
Play The Ape अजीब व्यवहार करना
Eager Beaver सिखने के लिए तैयार रहना
इंग्लिश में बोलना कैसे सीखे के लिए सबसे बेस्ट किताबें
इंग्लिश में बोलना कैसे सीखे के लिए सबसे बेस्ट किताबें नीचे दी गई हैं-
रैपिडिक्स इंग्लिश
रैपिडिक्स इंग्लिश बुक एक ऐसी किताब है जिसकी बदौलत कई लोगों ने अपनी इंग्लिश को बेहतर बनाया है। रैपिडिक्स व्याकरण कोर्स किसी भी उम्र के व्यक्ति के लिए काफी है | 6 सप्ताह का यह अंग्रेजी व्याकरण कोर्स पूरा करने के बाद आप व्याकरण से सहज महसूस करेंगे। इस किताब के लेकख टी के बी सिन्हा एक भारतीय लेखक हैं जिन्होने कई किताबें लिखी हैं।
हिंदी इंग्लिश एक्सपर्ट ट्रांसलेटर
ग्लिश सीखने, अंग्रेजी सीखने के तरीके के लिए इस किताब को भी काफी लोग पढ़ते हैं। इस किताब की खास बात यह है कि इसमें अंग्रेजी का अनुवाद करने के लिए एक सरल भाषा का इस्तेमाल किया गया है। किताब में कई आम हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी में अनुवाद किया है जो कि सीखने वाले व्यक्तियों को सहुलियत देता है। अंग्रेजी में लिखने या बोलने के दौरान वाक्यों में उनका उपयोग कैसे किया जाता यह आसानी से समझ में आता है|
Instant English (हिंदी)
ह किताब उन लोगों के लिए है जिनको इंग्लिश जल्दी सीखनी है। इस किताब के जरिए वे लोग बेहद तेजी से इंग्लिश सीख सकते है जिनको इसकी जल्दी जरूरत है। ये किताब ज़रूर प्रयोग करके देखनी चाहिए क्योंकि इसमे उन विषयों पर ज़ोर दिया गया है जो एक संंया व्यक्ति अपने रोज़ाना बोल चल मे सबसे ज़्यादा कम मे लेता है
Coursera पर अपने अंग्रेजी संचार कौशल में सुधार
व्यापार अंग्रेजी संचार कौशल कोर्टेरा पर
अंग्रेजी सीखें: कुमेरसेरा पर उन्नत व्याकरण और विराम चिह्न
शुरुआती के लिए अंग्रेजी: गहन दुश्मन पर अंग्रेजी पाठ्यक्रम
Udemy पर अपने अंग्रेजी मस्तिष्क का निर्माण
अंग्रेजी प्रवाह | कैसे उदान पर एक मूल निवासी अंग्रेजी वक्ता की तरह लग रहा है
उदयम पर अंग्रेजी विराम चिह्न आसान
FutureLearn पर अकादमिक अध्ययन के लिए अंग्रेजी
FutureLearn पर शिक्षाविदों के लिए एक माध्यम के रूप में अंग्रेजी
शुरुआती के लिए अंग्रेजी बोलने वाली किताबें (अंग्रेजी सीखने के तरीके)
99 तरीके क्लेर व्हिटमेल द्वारा बेहतर- अंग्रेजी बोलने के तरीके
अंग्रेजी बोलते हैं! क्लेयर व्हिटमेल द्वारा 30 दिन से बेहतर अंग्रेजी
हर किसी के लिए अंग्रेजी
लघु कथाएँ अंग्रेजी में
अंग्रेजी व्याकरण नियम 101 मेलोनी जैकब्स द्वारा
क्रिस बैली द्वारा अंग्रेजी भाषा सीखना
प्रेस्टन ली द्वारा शुरुआती अंग्रेजी पाठ 1
जूली लाकांस द्वारा प्रैक्टिस मैक्स परफेक्ट, बेसिक इंग्लिश
इंग्लिश बोलना कैसे सीखे के लिए बेस्ट एप्स
आजकल बहुत लोग English speaking app से अंग्रेजी सीखने के तरीके और इंग्लिश सीख रहे हैं वो भी घर बैठे। अंग्रेजी सीखने के तरीके जानने के लिए छोटे बच्चे स्कूल जाते हैं और उम्र में बड़े लोग कोचिंग करते हैं। अब ये सब न करते हुए भी ऐप डाउनलोड करके इंग्लिश सीखी जा सकती है ।
Cake – Learn English for Free
Hello English: Learn English
Google Translate
English Conversation Practice
Namaste English – Learn English from Hindi
Duolingo: Learn English Free
English Skills – Practice and Learn
English Conversation
BBC learning English
हले अंग्रेजी सीखने के लिए ग्रामर पर ज्यादा ध्यान ना दें …
बोले गए वाक्यो को अच्छे से जानें उसे समझे …
अंग्रेजी सीखने के लिए टंग ट्विस्टर वाले शब्दों का इस्तेमाल करें …
पिक्चर देखकर अंग्रेजी में बोलने की कोशिश करिए …
अंग्रेजी सीखने के लिए ग्रुप डिस्कशन करें …
रोज़ाना इंग्लिश का अखबार पढ़ने की आदत डालें
कैसे सीखें अंग्रेजी बोलना ? 12 Practical Ideas जो सचमुच काम करती हैं
LAST UPDATED: MARCH 3, 2019 BY GOPAL MISHRA 341 COMMENTS
कैसे सीखें अंग्रेजी बोलना ? / How to learn spoken English through Hindi
YouTube पर देखें
How To Learn Spoken English Through Hindi
कैसे सीखें अंग्रेजी बोलना?
इस article में मैं Spoken English सीखने से सम्बंधित अपनी thoughts share कर रहा हूँ, यह मेरा व्यक्तिगत दृष्टिकोण है और आप इससे पूरी तरह असहमत भी हो सकते हैं, पर यदि इससे कुछ लोगों को फायदा पहुँचता है तो मुझे ख़ुशी होगी. 🙂