Word Meaning In Hindi – Word का हिन्दी अर्थ
दोस्तों अपने पिछले लेख में अंग्रेजी भाषा का एक छोटा सा परिचय दिया था जिसमें मैंने English Language में Letter, Alphabet, Vowel, Consonants, Part of English के बारे में बताया था।
यदि आप मेरी इस Post को पढ़ना चाहते हैं तो यहाँ Click करें: – Introduction of English – अंग्रेजी का परिचय
अब हम एक-एक कदम और आगे बढ़ाएंगे और पिछली पोस्ट में बताए गए Topics को थोड़ा-थोड़ा विस्तार से पढ़ेंगे।
तो आज अपनी इस “सम्पूर्ण अंग्रेजी गाइड” में हम “Word” के बारे में जानेंगे।
“Word” किसे कहते है?, कितने प्रकार के होते है, इसके कितने भाग होते है? ये सभी जानकारियाँ आपको मेरी इस पोस्ट में मिलेगी।
आप भी सोच रहे होंगे कि ये क्या बताए जा रही है। अरे अंग्रेजी सीखा रही हो तो Tense वगैरह सिखाओ। लेकिन मैं आपको एक बात बता दूँ कि कोई भी भाषा सीखने से पहले उसके बारे में जड़ से जानकारी होनी चाहिए, नींव मजबूत होनी चाहिए।
जड़ या नींव मजबूत होगी तभी तो मजबूत पेड़ या घर बनेगा। इसलिए थोड़ा सा ढेरी रखते हुए मेरे साथ बने रहिए। जल्दी ही हम अंग्रेजी के मास्टर बन जाएंगे।
तो चलिए फिर से अपने Topic पर आते हैं, “Word”!
Why Is It Important To Know The Word? – शब्द को जानना क्यों जरूरी है?
किसी भी भाषा को समझने और सीखने के लिए शब्दों, उनके अर्थ और उनके प्रयोग के बारें में जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है। यहीं चीज English भाषा पर भी लागू होती है।
यदि आप अंग्रेजी भाषा को अच्छी तरह से पढ़ना, लिखना, या बोलना सीखना चाहते है तो आपको केवल और केवल एक ही चीज सीखनी है, वो है “Word”! पूरी अंग्रेजी Word से ही शुरू होती है और Word पर ही खत्म होती है। Word ही English क्या किसी भी भाषा का आधार होते है।
आप भी सोच रहे होंगे कि ये क्या पागलों जैसी बाते कर रही है, अंग्रेजी सीखने के लिए तो Noun, Pronoun, Verb, Adverb, Adjective, Preposition, Artical, Tense आदि चीजों का ज्ञान होना चाहिए, और मैं कह रही हूँ कि केवल शब्द का ज्ञान लेने से अंग्रेजी भाषा सीख जाओगे।
जी हाँ, है तो यह पागलों जैसी ही बात लेकिन अंग्रेजी भाषा सीखने के लिए इस भाषा के शब्दों, उनके अर्थ और उनकी वाक्य में जगह, उनके प्रयोग का पूरा ज्ञान, केवल पूरा ज्ञान ही नहीं पूरा और सही ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है। फिर आपके लिए कुछ भी सीखना मुश्किल नहीं होगा, फिर चाहे वो English Grammer हो या English Vocablary या फिर English Speaking।
आप किसी भी Dictinary को उठाकर देख लीजिए उसमें English की defination यही लिखी हुई मिलेगी, “English is nothing else just the ocean of words.- “अंग्रेजी और कुछ नहीं है सिर्फ़ शब्दों का एक सागर है।”
अंग्रेजी ही नहीं हर भाषा का आधार ही शब्द होते है, यदि शब्द नहीं हो तो कोई भाषा बन ही नहीं सकती। जैसे मैं भी अभी शब्दों के द्वारा ही आपसे बात कर रही हूँ, आपको अपनी बात समझा रही हूँ। उसी तरह अंग्रेजी भी तो एक भाषा ही तो है।
अब कुछ शरारती लोग बोलेंगे Sign Language में तो कोई शब्द नहीं होते! लेकिन इसमे भी शब्द होते है, इशारों से भी किसी Word को ही बनाया जाता है।
इसलिए हम हमारी English सीखने की यात्रा Word का सही ज्ञान सीखने से ही करेंगे।
What Is Word? – शब्द क्या है?
शब्द क्या है? – “शब्द कुछ ध्वनियों या कुछ अक्षरों का एक ऐसा समूह होता है, जो एक विशेष अर्थ व्यक्त करता हैं।” – “A word is a group of sounds or letters that convey a particular meaning.”
Word हम उसे ही कहेंगे जिसका कुछ अर्थ निकालना संभव हो या उसका अर्थ समझाया जा सके अर्थात उसे परिभाषित किया जा सके। इससे कोई फर्क हीं पड़ता कि Alphabet को कैसे भी उल्टा-पुलटा लिखा गया हो।
एक सार्थक शब्द के लिए Alphabet को इस तरह से व्यवस्थित करना जरूरी है ताकि उसका कोई अर्थ निकल सके और सामने वाला उसे समझ सके। इसे हम नीचे दिए उदाहरण से समझते हैं:-
यदि हम ATP लिखते है तो इसका कोई अर्थ नहीं होता लेकिन यदि हम इन्हें सही तरह से Arrange करे तो हो सकता है कि कोई सार्थक शब्द बन सके।
तो जल्दी से ATP को इस तरह से Arrange कीजिए कि कोई सार्थक शब्द निकल कर आ जाए।
चलिए देखते है, TAP अर्थात नल या PAT अर्थात थपथपाना। तो देखा इन तीन शब्दों को सही तरीके से व्यवस्थित करने से हमें दो सार्थक शब्द मिल गए। इन शब्दों की मदद से हम सामने वाले को बता पाएंगे कि हम वास्तव में किसके बारे में बात कर रहे है।
अब कुछ विज्ञान के विद्यार्थी ये मत बोल देना ATP का मतलब “एडीनोसिन ट्राइफॉस्फेट” होता है, यह तो इसकी short form होती है।
यदि आप “Alphabet” के बारें में जानना चाहते है तो मेरी इस Post को पढिए: – “Alphabet Meaning In Hindi”
Types of Word – शब्द के प्रकार
Word भी अलग-अलग प्रकार के होते हैं या आप यूँ भी कह सकते हैं कि Word के समूह मिलकर अलग-अलग अर्थ देते हैं।
जैसे यदि मैं यह कहूँ कि “I am going to school.” तो इसमें आपको समझ में आ रहा है कि मैं विद्यालय जा रही हूँ।
लेकिन यदि में आपसे कहूँ कि “Back Seat Driver” यदि इसके शब्दों का अर्थ निकाला जाये तो पीछे की सीट पर बैठा वाहन चालक होता है, लेकिन क्या कोई पीछे की सीट पर बैठ कर कोई गाड़ी चल सकता है?
तो फिर मैंने यह बेतुका शब्द क्यों बोला दरअसल इन शब्दों के समूह का एक छुपा हुआ अर्थ है, “चालक को अनावश्यक सलाह देने वाला यात्री” अर्थात एक ऐसा व्यक्ति जिसकी सलाह की हमें कोई जरूरत नहीं हैं।
इससे यह तो पता चल रहा है, कि क्या बोला जा रहा है, लेकिन किसके लिए बोला जा रहा है, किस Sense में बोला जा रहा है यह पता नहीं चलता।
इसलिए शब्दों के समूह को मिलाने से चार तरह की चीजे बनकर हमारे सामने आती हैं। इन्हें ही हम Word के भाग कह सकते है: – 1) Sentense, 2) Phrase, 3) Idioms, और 4) Proverb
आइये इनके बारे में संक्षेप में जानते हैं: –
Sentense
“A group of words that makes complete sense is called a sentence.” अर्थात “शब्दों का एक ऐसा समूह जिससे पूरा अर्थ समझ में आ जाए, उसे वाक्य कहते है।” जैसे: I am walking on the podium. I am teaching you.
यदि मैं आपसे कहूँ, “In the corner”, “On the table”, “With me”, या “with you” तो क्या आपको मेरी पूरी बात समझ में आ रही है। नहीं ना।
इसलिए जिन शब्दों के समूह से पूरा अर्थ समझ में नहीं आता उसे “Sentence” नहीं कहेंगे।
लेकिन जब मैं आपसे कहूँ, “I am walking on the podium.” तो इसमें कौन (मैं), क्या (चल रही हूँ) और कहाँ (Podium पर) इन प्रश्नों के उत्तर मिल रहें है। परी बात समझ में आ रही है, इसलिए इसे “Sentence” कहा जाएगा।
तो इस प्रकार हम कह सकते हैं, “शब्द इकट्ठे हो और पूरा अर्थ समझ में हुए अर्थ पूरा आया तो “Sentence” अर्थात “शब्दों का एक ऐसा समूह जिससे पूरा अर्थ समझ में आ जाए, उसे “Sentence” कहते है।”
“Sentence” के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ Click करें।
Phrase
जैसा कि मैंने ऊपर आपसे कहा था, “In the corner”, “On the table”, “With me”, Outside the building” या “with you” तो क्या आपको मेरी पूरी बात समझ में आ रही है।
जैसे: हम “On the table” को लेते हैं, तो इसमें शब्दों का समूह भी बन रहा है और अर्थ भी निकल रहा है, “मेज के ऊपर”! लेकिन मेज के ऊपर कौन है?, क्या है?, कब है। इनमें से किसी भी प्रश्न का उत्तर हमें नहीं मिल रहा है।
इसलिए जिन शब्दों के समूह से अर्थ तो समझ में आता है लेकिन पूरा अर्थ समझ में नहीं आता उसे “Phrase” कहेंगे।
“Phrase” के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ Click करें।
Idioms
Idioms भी शब्दों का एक समूह ही होता है जिसमें Phrase की तरह अधूरा अर्थ होता है, लेकिन वह भी इसके शब्दों में छुपा हुआ होता है। अर्थात शब्दों का एक Group जो उसमें लिखे शब्दों जैसा अर्थ न दें और पूरा अर्थ भी ना दें।
जैसे On cloud nine – नौ बादलों पर – सातवें आसमान पर अर्थात बहुत खुश
Brack a leg – टांग तोड़ना – आपको कामयाबी मिले – Good Luck – All the Best
Break a ice – चुप्पी तोड़ना – बर्फ तोड़ना – होता है।
When Kaushalya meets Rama after 14 years
A pie in the sky. (असंभव, ऐसी बात जिस पर विश्वास ना किया जा सके। – आसमान में समोसे नहीं हो सकते। you are talking as A pie in the sky )
Proverb
Proverb भी शब्दों का एक समूह है और इसमें भी अर्थ इसके शब्दों में छुपा हुआ होता है। लेकिन इसके शब्दों के अर्थ से कुछ-कुछ मिलता जुलता और पूरा होता है। इसलिए थोड़ी कोशिश करने पर हम इसका पूरा अर्थ आसनी से समझ सकते हैं।
जैसे: – “Let sleeping dogs lie.” इसका शब्दों का अर्थ तो निकलेगा कि सोते कुत्ते को मत जगाओ लेकिन इसका सही अर्थ है, “सोते शेर को मत जगाओ” अर्थात मुसीबत को मत बुलाओ, मुसीबत को गले मत लगाओ, मुसीबत को अपने पास मत आने दो, या मुसीबत से दूर रहो।
“शब्दों का एक ऐसा समूह जिसका अर्थ उसके शब्दों में छुपा होता है, लेकिन यह पूरा अर्थ देता है, Proverb कहलाता है।”
Wrepping It Up – निष्कर्ष
अपनी इस Post में मैंने English का एक छोटा सा परिचय दिया है, जिसमें, Letters, Alphabet, Word, Grammer, और Vocabulary के बारे में कुछ जानकारी दी है।
अधिकतर लोग अंग्रेजी भाषा को एक हौवे की तरह समझते है। वे सोचते हैं कि यह बहुत ही कठिन भाषा है, हम इसे नहीं सीख सकते। लेकिन मेरा मानना है कि कोई भी भाषा सीखना इतना भी मुश्किल नहीं होता।
बस आप इसे serious होकर न सीखे इसे मजे-मजे में शांत मन से सीखे। एक Topic पूरा समझने के बाद अगला समझे। ज्यादा से ज्यादा पढ़े और Grammer की खूब Practice करें। यदि आप मेहनत करोगे तो यह हो ही नहीं सकता कि आपको अंग्रेजी न आए।
बस आप इसे पूरी लगन, और ईमानदारी से मेहनत करते रहें, देखिएगा एक दिन आप खुद दूसरों के अंग्रेजी पढ़ाने लग जाओगे।
कहा भी है, “करत-करत अभ्यास के जडमति होत सुजान । रसरी आवत-जात ते सिल पर परत निशान”
तो अब यह वादा करते हुए आपसे विदा लेती हूँ कि आगे की Posts में मैं आपको English Grammer, और Vocabulary के बारे में विस्तार से बताऊँगी।
यदि आपको मेरी यह Post पसंद आई है तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like और Share कीजिए। मैं आपके लिए ऐसी ही ज्ञानवर्धक लेख लिखती रहूँगी बस आप अपना प्यार मुझे ऐसे ही देते रहें।
शब्द इकट्ठे हुए पूरा अर्थ आया तो Sentence।
शब्द इकट्ठे हुए अर्थ भी निकल रहा है लेकिन अर्थ पूरा नहीं आया तो Phrase।
शब्द इकट्ठे होते हैं लेकिन अर्थ इसके शब्दों में छुपा हुआ होता है। पूरा नहीं आया तो Phrase।
शब्द इकट्ठे हुए लेकिन अर्थ पूरा नहीं आया तो Phrase।
Part of speech के सभी शब्द मिलकर एक Sentence की रचना करते है।
Part of speech जुडने से चार चीजे बनती है Idioms शब्द अधूरे होंगे और अर्थ भी पूरा नहीं होगा और छुपा हुआ भी होगा। ना तो अर्थ पूरा मिलता है और ना ही शब्दों जैसा नहीं होता जैसे wet blanket का अर्थ यदि निकाला जाए तो गीला कंबल होता है लेकिन इसका प्रयोग अर्थ होता है कबाब में हड्डी
जैसे कोई ऐसी चीज जो मजा खराब कर दे।
लेकिन केवल wet blanket लिखने से यह तो पता छाल रहा है लेकिन कौन, कहाँ और कैसे किसी का भी उत्तर नहीं मिल रहा इसलिए इसे Sentence नहीं कहा जा सकता और यहाँ इसका अर्थ
Back Seat Driver यदि इसके शब्दों का अर्थ निकाला जाये तो पीछे की सीट पर बैठा वाहन चालक होता है लेकिन क्या कोई पीछे की सीट पर बैठ कर कोई गाड़ी चल सकता है? इसलिए इसका छुपा हुआ अर्थ है ऐसा व्यक्ति जिसकी सलाह की हमें कोई जरूरत नहीं हैं।
जैसे हिन्दी में भी आँखों का तारा एक मुहावरा है जिसका अर्थ आँखों में तारा नहीं बल्कि बहुत प्यारा होता है। जो कि इसके शब्दों के अर्थ में नहीं हैं।
Group of words which give complete meaning, is sentence.
Group of words which give incomplete meaning, is a phrase.
Sentence. – Complete Meaning – I am your friend.
Phrase – Incomplete – Incomplete – Look into
Idioms – Incomplete and hidden meaning – A pie in the sky. (असंभव, ऐसी बात जिस पर विश्वास ना किया जा सके। – आसमान में समोसे नहीं हो सकते। you are talking as )
Proverb – कहावते या लोकोक्तियाँ –
Proverb – कहावते या लोकोक्तियाँ – Hidden but complete (शब्दों का ऐसा Group जो छुपा हुआ लेकिन पूरा अर्थ देता है। (Might is Right – जिसकी लाठी उसकी भैंस) Might – ताकत जिसके पास ताकत है वो हमेशा सही होता है। ज्ञान की ताकत, धन की ताकत wal
The cock is at his bust on his own dung hill – अपनी गली में कुत्ता भी शेर होता है। (dung hill – गोबर की पहाड़ी)
Out of frying pan into the fire – आसमान से गिरा खजूर पर अटका (frying pan से निकल कर आग में fire – गिर गया। अर्थात एक मुसीबत से निकलकर दूसरी मुसीबत में फँसना)