Letter Meaning In Hindi – Letter का हिन्दी अर्थ
दोस्तों अपने पिछले लेख में अंग्रेजी भाषा का एक छोटा सा परिचय दिया था जिसमें मैंने English Language में Letter, Alphabet, Vowel, Consonants, Part of English के बारे में संक्षेप में बताया था।
यदि आप मेरी इस Post को पढ़ना चाहते हैं तो यहाँ Click करें: – Introduction of English – अंग्रेजी का परिचय
आज हम बात करेंगे किसी भी भाषा की पहली इकाई या उसका आधार उसके Letters के बारे में। अब आप भी सोच रहे हैं कि ये क्या abcd पढ़ाने लग गई, हम क्या छोटे बच्चे थोड़े ही है।
आर भई नाराज मत होइए, ये तो मुझे भी पता है कि जब आप मेरी इस Post तक पँहुच गए हैं तो आपको अंग्रेजी भाषा का भी ज्ञान तो होगा ही। लेकिन फिर भी यदि हम किसी बच्चे को किसी भाषा का ज्ञान देना शुरू करेंगे तो उसको तो Letters के बारे में बताना हो पड़ेगा ना।
तो इसीलिए मैं abcd से शुरू कर रही हूँ, ताकि जब आप अपने बच्चों को अंग्रेजी भाषा सिखाना शुरू करें तो उसे Letters की Important पता हो।
तो चलते हैं अपने Topic की ओर और जानते है Letters के बारे में: –
What Is Letter? – अक्षर/वर्ण क्या होते है?
जब हम बोलने की कोशिश करते है तो हमारे गले से ध्वनि निकलती है। यदि हम बिना कोई प्रयत्न करे केवल आवाज निकाले तो बस एक शोर ही पैदा होगा।
लेकिन यदि हम अपने गले से ध्वनि को निकालते समय, अपने कंठ, जीभ, तालु या होंठों की मदद से उसे एक आकार दे दें तो जो ध्वनि निकलेगी वह हमे अलग-अलग सुनाई देती है।
कंठ, जीभ, तालु या होंठों की मदद से निकाली गई अलग-अलग ध्वनियाँ ही Letter कहलाती है। उन्ही ध्वनियों को मिलाने से word बनते हैं, Sentence बनते हैं और एक भाषा का निर्माण होता है।
लेकिन केवल बोलने से ही काम नहीं चलता, हमें कई कार्यों के लिए इसे लिखने की भी आवश्यकता पड़ती है। किसी भी भाषा को लिखने या पढ़ने के लिए कुछ चिन्हों की आवश्यकता होती है, यहीं चिन्ह उस भाषा के Letters कहलाते हैं।
तो जानते हैं, Letter क्या होते हैं, कितने होते हैं? कितने प्रकार के होते हैं?, Small और Capital Letters को कैसे लिखते हैं? और हम Capital Letters का उपयोग कब और कहाँ करते हैं?
Why Is It Important To Know The Letter? – अक्षर को जानना क्यों जरूरी है?
Letter कसी भी भाषा को सीखने की पहली इकाई होती है, जो उस भाषा के विषय में शुरूआती ज्ञान प्रदान करते है। ये किसी भी भाषा का आधार स्तम्भ होते हैं। किसी भी भाषा को सीखने के लिए उसके अक्षरों का ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक है।
जब दो या दो से अधिक Letters इकट्ठे होते है तो उनसे Word बनता है और कई शब्दों के इकट्ठा होने से Sentence बनता है।
Sentence से ही कोई भाषा बनती है। हाँ, किसी भी भाषा को सुन्दर बनाने में Phrase, Idioms, और Proverb का ज्ञान भी जरूरी है। लेकिन यदि आप किसी भी भाषा के Sentence बनाना भी सीख लेते हैं तो आप उस भाषा के महारथी नहीं तो रथी तो बन ही सकते हैं।
और Sentence बनाने के लिए आपको शब्दों का ज्ञान होना आवश्यक है और शब्द किससे बनते है? Letters से! तो भई बिना Letters के बारे में जाने आप किसी भी भाषा का “क” भी नहीं सीख सकते पूरी बारहखड़ी तो बहुत दूर की बात है।
English Letters – अंग्रेजी अक्षर
जैसा कि मैंने बताया कि किसी भी भाषा को सीखने के लिए उसके अक्षरों से दोस्ती करना बहुत जरूरी है। अक्षरों से दोस्ती हो गई इसका मतलब आपने उस भाषा को सीखने के लिए पहला कदम आपने बढ़ा लिया है।
हर भाषा के अपने-अपने अलग Letters होते हैं। जैसे हम हिन्दी भाषा की बात करें तो इसमें उच्चारण के आधार पर 45 तथा लिखने के आधार पर 52 वर्ण होते हैं। उसी तरह अंग्रेजी भाषा में भी 26 अक्षर/वर्ण या Letters होते है।
Types Of English Letters – अंग्रेजी शब्दों के प्रकार
हिन्दी भाषा में तो कोई भी अक्षर ही उसे एक ही तरह से लिखा जाता है। कोई Sentance शुरू करना हो, या किसी का नाम लिखना हो सभी जगह अक्षरों को एक ही तरीके से लिखा जाता है।
लेकिन अंग्रेजी भाषा में किसी Sentance शुरू करना हो, या किसी का नाम लिखना हो उसमें Letters के लिखने का तरीका कुछ अलग होता है। आइए जानते है, कैसे?
अंग्रेजी में अक्षरों को मुख्यत: दो तरह से लिखा जाता है: – 1) Capital Letter और 2) Small Letter।
बड़े अक्षरों और छोटे अक्षरों को सिर्फ देखकर ही उनमें अंतर समझा जा सकता हैं।
Capital Letter
अंग्रेजी भाषा में किसी Sentance शुरू करना हो, या किसी (व्यक्ति, शहर, एतिहासिक इमारतों आदि) का नाम लिखना हो तो उसे Capital Letters में लिखा जाता है। इन्हें Upprcase के नाम से भी जाना जाता है।
Capital Letters को लिखने का तरीका
Capital Letters को इस तरह से लिखा जाता है: –
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z
Capital Letters की ऊंचाई Small Letters की तुलना में अधिक होती हैं। इन्हें चार लाइन की कॉपी में ऊपर की तीन लाइनों में लिखा जाता है।
यदि Cursive Writing में लिखा जाए तो कुछ Capital Letters को चारों लाइनों में लिखा जाता है, जैसे: – G, J, Y और Z तथा Small Letters में f को चारों लाइनों में लिखा जाता है।
Small Letters
अंग्रेजी में लिखते समय (क्योंकि बोलते समय तो हम ऐसे नहीं बोलेंगे न कि Ram पहला Capital Letter और बाकि Small Letters, लेकिन कुछ महानुभाव होते हैं जिन्हें बाल की खाल निकालने में महारत हासिल होती है, इसलिए मैंने यहाँ लिखते समय का प्रयोग किया है।) Letters के प्रयोग की बात करे तो Sentance, Pharase, Idioms, Pragraphs आदि में कुछ जगहों को छोड़कर सभी जगहों पर Small Letters का ही प्रयोग किया जाता है।
Small Letters को Lowercase के नाम से भी जाना जाता है।
Small Letters को लिखने का तरीका
Small Letters को इस तरह से लिखा जाता है: –
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z.
आमतौर पर Small Letters की ऊंचाई Capital Letters की तुलना में कम होती हैं। लेकिन कुछ Letters ऐसे होते है, जो ऊंचाई में Capital Letters के बारबर ही होते हैं चार लाइनों की Notebook में इनको लिखते समय बीच की दो, या ऊपर-नीचे की तीन-तीन लाइनों का प्रयोग किया जाता है।
ऊपर की तीन लाइनों में लिखे जाने वाले Small Letters: b, d, f, h, k, l, और t
बीच की दो लाइनों में लिखे जाने वाले Small Letters: a, c, e, i, m, n, o, r, s, u, v, w, और x
नीचे की तीन लाइनों में लिखे जाने वाले Small Letters: g, j, p, q, y, और z.
How To Use Small & Capital Letters
यदि आप English लिखना सीखना चाहते है तो आपको पता होना चाहिए की Capital Letter और Small Letter कैसे लिखते हैं और लिखते समय इनका प्रयोग कहाँ पर और कैसे किया जाता है।
जैसा कि मैंने ऊपर बताया लिखते समय अक्षरों के प्रयोग की बात करें तो Sentance, Pharase, Idioms, Pragraphs आदि में कुछ जगहों को छोड़कर सभी जगहों पर Small Letters का प्रयोग किया जाता है।
इसलिए हमें केवल Capital Letters के प्रयोग के बारे में ही अच्छी तरह से समझ लेना हैं, क्योंकि बाकि जगहों पर तो Small Letters का ही प्रयोग किया जाएगा।
जैसे: हिन्दी में मैं मेरा नाम कहीं पर भी लिखूँ “राखी” ही लिखूँगी लेकिन अंग्रेजी में इसे “Rakhi” लिखा जाएगा। यानि मेरे नाम की spelling का पहला letter Capital और बाकि से सारे Letters Small।
Rules of Use Capital Letters
10 Rules Of Use Capital Letters In English/Hindi | कैपिटल लैटर लिखने के नियम
English Language में English Writting के समय Capital Letters को use करने के लिये कुछ नियम बनाये गए हैं, उन्हें समझ कर हम अपनी English Writting में चार चंद लगा सकते हैं।
To Starat a Sentance
किसी भी Sentence को शुरू करते समय पहले Word का पहला Letter Capital में लिखा जाता है। चाहे Sentence किसी भी Type का क्यों न हो, जैसे-
- The bridge is very old and it is broken now.
- What is your name?
- This is a beautiful flower.
किसी भी Direct Speech वाले वाक्य में भी प्रत्येक शुरू होने वाले वाक्य के पहले वाक्य को भी Capital Letter में ही लिखा जाता है। जैसे: –
- My English professor, Ms. Priya, complimented me, “You are a brilliant student”.
- She said, “She can teach English”.
- Radhika said, “I may buy a cycle.”
To Starat Every Line of a Poem
किसी भी कविता की हर line की शुरुआत Capital Letter से ही की जाती है। जैसे: –
Twinkle, twinkle, little star,
How I wonder what you are!
Up above the world so high,
Like a diamond in the sky.
The First Letter of Any Name
किसी भी Noun अर्थात किसी भी नाम (व्यक्ति, स्थान, एतिहासिक इमारतों, धार्मिक पुस्तकों, नदियों, संस्थाओं, महीनों, सप्ताह के दिनों, त्योहारों, जाति, समाचार पत्र, उपाधियों, भगवान के सम्बोधनआदि) के पहले अक्षर को हमेशा Capital Letter में ही लिखा जाता है। फिर चाहे यह Sentence के शुरू में आए, बीच में आए या फिर अंत में। जैसे: –
- व्यक्ति – Ram, Rahim, Radha, Meera
- स्थान – India, Jaipur, Delhi, America
- एतिहासिक इमारतें – Tajmahal, Kutubminar, Red Fort
- एतिहासिक घटना – The Kargil War, The War of Panipat
- धार्मिक पुस्तकें – Geeta, Mahabhaarat, Ramayan, Quran, Bible
- नदियाँ – Ganga, Yamuna, Sarasvati
- पर्वत – Nilgiri, Aravali, Himalaya, Mount Everest
- महीनों तथा सप्ताह के दिनों के नाम – Monday, Tuesday, January, December
- त्योहार – Holi, Diwali, Id, Crismas, Children’s Day
- जाति – Hindu, Christian, Muslim, Sikha
- समाचार पत्र – Hindustan Times, Bhaskar, Rajsthan Patrika
- उपाधी या पद – Padmshrii, Pandit, Prime Misnister
- भगवान के सम्बोधन और उनके लिए उपयोग में लिया गया सर्वनाम – God, Lord, Almighty, Creator, He
- संस्था – Rukmani Birla School, Rajasthan University, Bhabha Atomic Research Centre
- राजनैतिक पार्टी के नाम – Congress, Bhartiy Janta Party
इन्हें हम नीचे दिए कुछ उदाहरणों से समझते हैं: –
- Rama is a wise girl.
- Ram and Shyam are brothers.
- Diwali is a festival for Hindus.
- The Ganga is a holy river.
- Lord Rama killed Ravana on the day of Rama Navami.
To Write Short Form
किसी भी शब्द की Short Form लिखते समय Full Stop के बाद आने वाला पहला अक्षर Capital Letter होता है, जैसे: – B.A., B.Sc., D.M., M.ch., M.Sc., M.A.
First Letter of Paragraph
वैसे तो Paragraph भी Sentence से ही शुरू होते है। और जब हर Sentence के पहले शब्द का पहला Letter Capital होता है तो Paragraph के पहले शब्द का पहला Letter अपने आप ही Capital ही लिखने में आता है।
लेकिन यह भी Capital Letter लिखने का एक Rule है।
The First Letter of Every Sentence of the Paragraph
Paragraph का हर नया Sentence या Full Stop के बाद वाले शब्द का पहला Letter Capital ही होगा। Paragraph का हर Sentance Full Stop पर खत्म होता है और उसके बाद नया Sentance चालू होता है।
तो यह Rule भी Sentance वाले Rule से Cover हो जाता है। इसमें भी कोई नई बात नहीं है। इसको भी नीचे दिए उदाहरण से समझ सकते हैं: –
- Rachana is a Girl. She is very kind & honest. She always helps poor and old people.
To Write for “I” in the Sentance
Sentance में जब भी कभी “मैं” के लिए लिखा जाता है यानि “I” का प्रयोग होता है तो “I” को हमेशा Capital Letter में ही लिखा जाता है, चाहे वह वाक्य में किसी भी स्थान पर क्यों ना हो। जैसे:
- I am a teacher.
- May, I come in.
If “O” is used as a Interjection
यदि वाक्य में “O” का प्रयोग एक Interjection के रूप में किया गया हो तो वह भी Capital Letter में ही आएगा।
A word which comes before any Numerical Number
ऐसा शब्द जो किसी भी अंकीय संख्या से पहले या आगे लिखा गया हो, वह भी Capital Letter में लिखा जाता है, जैसे: – Room No. – 109, Plot No. – 1102, या Volume III आदि।
Wrapping It Up
किसी भी भाषा को सीखना चाहते है तो आपके मन में दृढ़ संकल्प होना चाहिए और उसे पूरा करने के लिए लगातार प्रयत्न करते रहना चाहिए।
और सबसे बड़ी बात शुरुआत सही तरीके से करनी चाहिए, क्योंकि हमारे बड़े-बुजुर्गों ने हमें यही ज्ञान दिया है कि यदि कोई भी कार्य ठीक तरीके से शुरू किया जाए, तो ये समझिए कि आधा काम तो पूरा हो गया है।
इसलिए मैंने आज आपकी अंग्रेजी सीखने की यात्रा की शुरुआत Letters के बारे में जानकारी देकर करवा दी है। धीरे-धीरे और लगातार प्रयत्न करते हुए हम अपने लक्ष्य तक पँहुच ही जाएंगे।
“धीरे-धीरे रे मना, धीरे सब कुछ होय, माली सींचे सौ घड़ा, ऋत आवत फल होई। “
आशा करती हूँ मेरी इस Post से आपको English Letters के बारे में जानकारी हो गई होगी और आप Cpital Letter और Small Letter को कैसे लिखते है और इनका का प्रयोग कब और कैसे किया जाता है यह भी समझ गए होंगे।
तो बस आज इतना ही, अगली Post में हम अंग्रेजी सीखने की तरफ एक कदम और बढ़ाएंगे।
यदि आपको इस Post में मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो मेरी इस Post को Like कीजिए और आपकी Social Site की contact list में जितने भी दोस्त हैं सबको Share कर दीजिए। और यदि अच्छी नहीं लगी तो…
…तो अपने दुश्मनों को Share कर दें।
Bye-Bye