Noun Meaning In Hindi – Noun का हिन्दी अर्थ
मैंने आपको अपनी पिछली Posts में Part of Speech और Sentence के बारे में बताया था। अब हम बता चुकी हूँ कि English Language सीखने के लिए Word को सीखना और समझना बहुत ज्यादा जरूरी है।
मेरा मानना है कि जिस किसी को भी शब्दों से खेलना आ गया वो English में माहिर हो गया। English भाषा में और कुछ भी नहीं है, केवल शब्दों की समझ होना बहुत जरूरी है।
वैसे तो English की smallest unit Alphabet होती है, लेकिन इसका ज्ञान तो एक नर्सरी कक्षा के बच्चों को भी होता है और मेरी पिछली पोस्ट में मैंने इनके बारे में बताया भी है। इसलिए अब हम “word” के बारे में पढ़ेंगे।
आपके पास English का जितना ज्यादा शाब्दिक ज्ञान होगा आपकी English उतनी ही strong होगी। शब्द क्या है? ये तो मैं आपको पिछली Post में बता चुकी हूँ कि अक्षरों का ऐसा समूह जिसका कोई सार्थक अर्थ निकले उसे शब्द कहते हैं।
लेकिन हमें केवल शब्दों के अर्थ को ही नहीं समझना है। हमें यह भी पता होना चाहिए कि कौन-सा शब्द क्या है? इसे हम इस उदाहरण से समझते हैं: –
I am teaching You. यदि हम इस वाक्य को पढ़ते हैं तो हमें इस शब्द का अर्थ आसानी से समझ में आ जाता है। इस वाक्य को हम आसानी से लिख, पढ़ और बोल सकते हैं, यहाँ तक की इसका हिन्दी अर्थ भी आसानी से निकाल अकते है। जैसे इस वाक्य का हिन्दी अर्थ है, “मैं पढ़ा रही हूँ।”
आप भी सोच रहे होंगे कि यह ये क्या बता रही है, इस शब्द का अर्थ कोई भी जिसे थोड़ी बहुत अंग्रेजी आती है, वह आसानी से बता सकता है,। इसमें आप क्या नया बता रही है।
लेकिन मैं आपको एक बात बता दूँ केवल हिन्दी अर्थ निकालना ही English सीखना नहीं होता है, हमें यह पता होना चाहिए कि कौन-सा शब्द क्या है? जैसे: – “I am teaching You.”
इस वाक्य में यदि हम एक-एक शब्द को समझे तो: –
“I” इस वाक्य में Pronoun के तौर पर Subject है, इस वाक्य में First Person है, इसके साथ ही यह Singular है। अर्थात “I” Subctive-case का Pronoun है, कौन-सा person है? – First Person और कैसा नंबर है? – Singular Number
“am” क्या है? – Verb है। कौन-सी Verb? – Stetic/Helping Verb
“teaching” क्या है? – Verb है। तो आप बोलोगे एक “am” भी Verb और “teaching” भी Verb यह कैसे तो “am” तो Stetic/Helping Verb और “teaching” Main Verb है। Main Verb क्या होती है? – जो Action के बारे में बताए वो Main Verb होती है?
“you” क्या है? – Pronoun है।, वाक्य में क्या है? – Object है। Object क्यूँ है? – क्योंकि यह Pronoun का Objectiv-case है।, कौन-सा person है? – Pronoun का Second Person और कैसा नंबर है? – Singular और Plural दोनों Numbers का काम करता है।
“Understanding of word” मतलब किसी वाक्य का हिन्दी अर्थ समझना नहीं है बल्कि यह समझना होता है कि वाक्य का एक-एक शब्द को पहचान कर बता पाए कि कौन-सा शब्द क्या है? यदि आपने यह समझ लिया तो फिर आपको अंग्रेजी का मास्टर कहलाने से कोई नहीं रोक सकता।
Parts of Speech / Types of Word
तो ऊपर वाले उदाहरण से आपने समझा कि हर शब्द का एक प्रकार होता है। इसलिए शब्द को समझने के लिए हमें शब्दों के प्रकार “Types of Word” को जानना बहुत जरूरी है। “Types of Word” को ही “Parts of Speech” यानि शब्दभेद कहा जाता है। अर्थात शब्दों को अलग-अलग समझना!
Parts of Speech को हिंदी मे शब्द-भेद कहते हैं, जिसको वर्गीकरण अर्थात् classification कहते है। अंग्रेजी के किसी sentence में जितने words होते हैं, उन सभी को अलग-अलग classes में विभाजित किया जाना ही ‘पार्ट्स ऑफ स्पीच’ कहलाता है।
English Language में Parts of Speech ही सब कुछ आ जाता है और पूरी English में केवल 8 प्रकार के ही शब्द होते हैं।
English में शब्दों के 8 प्रकार होते हैं। पूरी की पूरी English इन 8 प्रकार के शब्दों से बनी हैं, जिन्हें “Parts of Speech” यानि शब्दभेद कहा जाता है। ये हैं : –
- Noun – संज्ञा
- Pronoun – सर्वनाम
- Adjective – विशेषण
- Verb – क्रिया
- Adverb – क्रिया-विशेषण
- Conjuction – संयोजक
- Preposition – पूर्वसर्ग (विभक्ति या संबंध सूचक शब्द)
- Interjection – विस्मयादिबोधक
इन्हीं आठ प्रकार के Parts of Speech की मदद से आप शब्दों का उचित प्रयोग करके एक पूर्ण वाक्य बना पाने में समर्थ हो जाएंगे।
“Parts of Speech” को पूरी तरह से समझने के बाद इसकी मदद से आपको किसी भी वाक्य के प्रत्येक शब्द के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। इसे हम एक और उदाहरण से समझते हैं: –
You all are attending my class.
- You – Pronoun – Subjective-Case Pronoun
- all – Adjective – Distributive Adjective
- are – Verb – Helping Verb
- attending – Verb – Main Verb – Participle form of Verb
- my – Adjective – Possessive Adjective
- class – Noun – Collective Noun
अब आप सोच रहे होंगे My तो pronoun होता है, लेकिन आप तो उसे Adjective लिख रही है। आपको कुछ आता भी है। लेकिन दोस्तों जब आप पूरा “Parts of Speech” समझ जाएंगे तो आपको भी यह समझ आ जाएगा कि इस वाक्य में My Adjective क्यों है! बस आप मेरी posts पढ़ते रहिए।
Noun – संज्ञा
आपने स्कूल में Noun की यह परिभाषा तो जरूर पढ़ी होगी: –
Definition of Noun – “The name of a person, place, caste, thing, or state of mind (feeling) is called a noun”. अर्थात “किसी व्यक्ति, स्थान, जाति, वस्तु, या मन की स्थिति (भाव) के नाम को संज्ञा कहते हैं। के रूप में प्रयोग किया जाता है।” जैसे – Ram (Person), India (Place), Rajput (Cast), Pencil (Thing), Pain (Feeling)
जहाँ तक Definition या Theory लिखनी या याद करनी हो तब तक तो ठीक है। लेकिन जब तक Concept Cleare ना हो तब तक परिभाषा याद होने से भी कुछ समझ में नहीं आता। इसलिए English सीखने के लिए Noun का Concept Clear होना बहुत जरूरी है।
Noun की परिभाषा कहती है कि Person, Place, Caste, Thing, or State of Mind (Feeling) इन सब के नामों को Noun है।
दुनियाँ में जितने भी Person अर्थात सजीव है उनमें ही Feeling और Cast आ जाती है, Place अर्थात सारी जगह चाहे वह बाथरूम ही क्यों ना हो, Thing अर्थात सभी निर्जीव।
अर्थात दुनियाँ में जितनी भी चीजे है उन सभी के नाम या जिस किसी भी चीज को हम किसी एक Particular नाम से पुकारते है, वह Noun है, चाहे वह कुछ भी क्यों ना हो।
इस तरह से हमारे शरीर में बहने वाला तरल पदार्थ अर्थात Blood भी Noun है क्योंकि हम सभी इसे “Blood” ही कहते है, कोई इसे “Milk” तो नहीं कहता ना। Blood ही नहीं उनके Component के भी नाम होते हैं जैसे कि Plazma।
हमारे शरीर के बाहर के ही नहीं अंदर के सारे Parts के भी नाम होते है, तो वे सब भी Noun हैं।
आपको किसी ने मारा और आप दुखी हो गए या आपको दर्द हुआ तो आप ये तो नहीं कहेंगे ना कि आपको खुशी हुई या आपको गुदगुदी हुई। इस तरह से ये भी आपके मन या दिल में आने वाले विचारों या भावों के नाम ही हैं।
हमने दुनियाँ की बड़ी से बड़ी चीज या छोटी से छोटी चीज का एक नाम रख रखा है और सभी उसे उसी नाम से पुकारते या पहचानते हैं। तो भई जैसे भगवान हर जगह है उसी तरह से Noun भी आपके चारों तरफ विद्यमान है, इसको आपको याद करने की जरूरत नहीं बस समझने की जरूरत है।
तो हम Noun की एक Simple सी परिभाषा बना लेते हैं, कि “दुनियाँ की कोई भी चीज जिसको जिस नाम से पुकार जाता है, वह नाम Noun होता है।” अर्थात ” Name of anything is Noun”।
It is a duster (Noun). It is a camara (Noun). It is a Laptop (Noun). She is Sneha (Noun). Mobile, Chair, Glass, Fan, Tubelight, AC, Black Board,
Girt, Woman, Boy, Man, Teacher, Nose, Hair, Hand, Fingure, Nail ये सभी
Noun के दो तरह के होते हैं।
Countable Noun : ऐसी चीज जिसे गिना जा सकता हो उसके नाम को Countable Noun कहते है।
A Pen, A Nose. Two Eyes, One Mother, Many Teachers
जिसका Plural बनाया जा सकता हो। जब भी किसी चीज
Star – Stars
Uncountable Noun
जिसको गिना ना जा सके। जिसका Plural नहीं बनाया जा सकता हो जैसे : – Water, Blood
हम ऐसे थोड़े ही बोलेंगे कि आज मैंने एक पानी पीया, कल मैंने पाँच । या पाँच पानियों को पिया।
जिनको Measure किया जा सके। जैसे: – 1 Liter, 1 Kg,
प्यार, इज्जत, नफरत, ईमानदारी, इन्हें ना तो गिना जा सकता है और ना ही Measure किया जा सकता है ये तो पक्का Uncountable Noun के अंतर्गत ही आएंगे।
English का यदि आधार समझ लिया तो English बहुत ही आसान
Does he break the law
I will break the law
will you break the law
I will not break the promise
will you smash my head?
I will
Can you praise others
I can praise others
I want to praise others
I did not want to praise others
I will break the
I want to take samosas
I try to take samosas
i do not try to take samosas
I burn the midnight oil
I am barber/
Short form in spoken
Don’t Action – डॉन (I, You, They, We)
I don’t play. You don’t play. They don’t play. We don’t play.
Doesn’t Action – डजन (He, She, It)
He doesn’t play. She doesn’t play.
It doesn’t work. It doesn’t happen.
Haven’t Action – हैवन (I, You, They, We)
Hasn’t Action – हेज़ंन (He, She, It)
Can’t Action – क ै ख न्ट् (I, You, He, She, It, They, We)
Shouldn’t Action – शू न्ट् (I, You, He, She, It, They, We)
I am teaching you.
Part of speech के सभी शब्द मिलकर एक Sentence की रचना करते है।
शब्दों का एक ऐसा Group जिससे पूरा अर्थ समझ में आ जाए, उसे वाक्य कहते है।
I am walking on the podium.
In the corner
On the table
With me
with you
इनसे अर्थ पूरा नहीं निकाल रहा इसलिए इन्हें Sentence नहीं कहेंगे। शब्द एकट्टे हुए अर्थ पूरा आया तो Sentence शब्द एकट्टे हुए अर्थ पूरा नहीं आया तो Phrase। शब्दों का एक ऐसा Group जो पूरा अर्थ नहीं देता, उसे Phrase कहते है। जो कौन, क्या, कब, इसलिए, कहाँ का पूरा उत्तर मिले तो उसे Sentence
Go एक word है लेकिन इसे English का सबसे छोटा Sentence है।
Get Out को भी Sentence कहा जा सकता है।
Part of speech जुडने से चार चीजे बनती है Idioms शब्द अधूरे होंगे और अर्थ भी पूरा नहीं होगा और छुपा हुआ भी होगा। ना तो अर्थ पूरा मिलता है और ना ही शब्दों जैसा नहीं होता जैसे wet blanket का अर्थ यदि निकाला जाए तो गीला कंबल होता है लेकिन इसका प्रयोग अर्थ होता है कबाब में हड्डी
जैसे कोई ऐसी चीज जो मजा खराब कर दे।
लेकिन केवल wet blanket लिखने से यह तो पता छाल रहा है लेकिन कौन, कहाँ और कैसे किसी का भी उत्तर नहीं मिल रहा इसलिए इसे Sentence नहीं कहा जा सकता और यहाँ इसका अर्थ
Back Seat Driver यदि इसके शब्दों का अर्थ निकाला जाये तो पीछे की सीट पर बैठा वाहन चालक होता है लेकिन क्या कोई पीछे की सीट पर बैठ कर कोई गाड़ी चल सकता है? इसलिए इसका छुपा हुआ अर्थ है ऐसा व्यक्ति जिसकी सलाह की हमें कोई जरूरत नहीं हैं।
जैसे हिन्दी में भी आँखों का तारा एक मुहावरा है जिसका अर्थ आँखों में तारा नहीं बल्कि बहुत प्यारा होता है। जो कि इसके शब्दों के अर्थ में नहीं हैं।
Group of words which give complete meaning, is sentence.
Group of words which give incomplete meaning, is a phrase.
Sentence. – Complete Meaning – I am your friend.
Phrase – Incomplete – Incomplete – Look into
Idioms – Incomplete and hidden meaning – A pie in the sky. (असंभव, ऐसी बात जिस पर विश्वास ना किया जा सके। – आसमान में समोसे नहीं हो सकते। you are talking as )
Proverb – कहावते या लोकोक्तियाँ –
Proverb – कहावते या लोकोक्तियाँ – Hidden but complete (शब्दों का ऐसा Group जो छुपा हुआ लेकिन पूरा अर्थ देता है। (Might is Right – जिसकी लाठी उसकी भैंस) Might – ताकत जिसके पास ताकत है वो हमेशा सही होता है। ज्ञान की ताकत, धन की ताकत wal
The cock is at his bust on his own dung hill – अपनी गली में कुत्ता भी शेर होता है। (dung hill – गोबर की पहाड़ी)
Out of frying pan into the fire – आसमान से गिरा खजूर पर अटका (frying pan से निकल कर आग में fire – गिर गया। अर्थात एक मुसीबत से निकलकर दूसरी मुसीबत में फँसना)
हथेली पर सरसों नहीं उगती
Types
Pronoun सर्वनाम
Rout Word
Neo – नया
Neophyte – Beginner, Recent Convert शुरुआत करने वाला,
I am a neophyte in your class.
Neologism – New word
Neonate – Newborn baby/child
A group of words that give incomplete but hidden meanings is Idioms.
Pig’s Ply – Impossible – असंभव जो काम नहीं हो सकता (सूअर की उड़ान लेकिन क्या सूअर उड़ सकते हैं, यह असंभव है इसलिए Pig’s Ply का यहाँ इसका अर्थ असंभव कार्य या ऐसा काम जो हो नहीं सकता।)
Proverbs कहावते
Soma – Body
Somato Type – Body Type – Body जैसा – जैसे आपके लिए ही बना है, या याह कपड़ा आपके ही नाप का है।
Somatic – Of Body – according to body – Body जैसा
Psychosomatic – Physical illness what is mentally induced
Somatology – the study of the body
Mega (greek Word)- Large
Megalith – Huge Stone (lith (route Word- Stone)
Mega Star – Very Great
Mega Hertz – One Million Hertz
Mega Phone – Instruments needed to Amplify Voice – Amplifier is an Instrument
Megalopolis – Universe, a very large city containing many cities – छोटी-छोटी Cities एक साथ (pole-city)
Macro – Large
Macroscopic – Visible to the naked eye (जो नंगी आँखों से भी दिखाई दे जाये।)
Micro (Greek) – Small
Microbe
Microcosm –
Microfilm
Microlight –
Bride ब्राइड – दुल्हन Groom ग्रूम : दूल्हा (Groomin Session मिलतजुलता शब्द)
Vermilion (वर की मिलियन उम्र) वर्मिलीयन – सिंदूर, Metrimony – विवाह (Metrimonial Site मिलतजुलता शब्द), Procession – बारात, Farewell – विदाई (Farewell Party मिलतजुलता शब्द), Stammer – हकलाना; Whisper – फुसफुसाना, Shivering – कांपना, Gasps (गेसप्स) – हाँपना, Growl (ग्रोल) – गुर्राना, Humming – गुनगुनाना,
Cramming रट्टा (Without understandin के किसी भी काम को बार-बार करना।) Practice अभ्यास (With understandin के किसी भी काम को बार-बार करना।)