Quotes
सब बदल जाते हैं यार भी प्यार भी…, बस एक माता-पिता की मोहब्बत ही है जो कभी नहीं बदलती।
वृद्धाश्रम की दीवार पर एक बहुत ही सुंदर वाक्य लिखा हुआ था। नीचे गिरे हुए सूखे पत्तों पर आहिस्ता से पैर रखते हुए चलिए, क्योंकि कडक धूप में आप भी उनकी छाँव तले खड़े हुए थे कभी। समझ गए तो ध्यान रखिए अपने बुजुर्गों का!
माना कि आप किसी का भाग्य नहीं बदल सकते, लेकिन अच्छी प्रेरणा देकर, किसी का मार्ग दर्शन तो कर ही सकते हैं। भगवान कहते हैं जीवन में कभी भी मौका मिले तो सारथी बनिए स्वार्थी नहीं।
मैं ठीक हूँ…, यह तो हम किसी से भी कह सकते हैं…, लेकिन मैं परेशान हूँ यह कहने के लिए कोई बहुत ही खास चाहिए।
अजीब खेल है #श्रीनाड़ाधिराणीचामुण्डामाँ का
लिखती भी वही है
मिटाती भी वही है
भटकाती है राह तो
दिखाती भी वही है
उलझाती भी वही है
सुलझाती भी वही है
जिंदगी की मुश्किल घड़ी में
दिखती भी नहीं मगर
साथ देती भी वही हैं
🙏🌹 #जयश्रीचामुंडेश्वरीमाँजयमातादी