लालची कुत्ता – Lalchi Kutta
शिक्षाप्रद लघु कहानियाँ – लालची कुत्ता – Lalchi Kutta – The Greedy Dog
हमारे पर्वजों ने कहा है, लालच बुरी बला है, ज़्यादा लालच नुकसान ही पँहुचाता है। यह कहानी है एक लालची कुत्ते की जो ज्यादा पाने के लालच में अपनी रोटी भी गंवा देता है।
तेरी मेरी यारी बड़ी निराली
एक बार एक गाँव जनकपुर में दो कुत्ते रहते थे, हीरा और मोती। दोनों बहुत ही अच्छे दोस्त थे। लेकिन एक और जहाँ हीरा, उसे जो भी कुछ मिलता वह मोती के साथ आधा-आधा बांटकर खाता। उसे अपने मित्र साथ मिल-बांट कर खाने में बड़ा आनंद मिलता था।
वहीं दूसरी और मोती बिल्कुल इसके उलट, बहुत ही लालची। उसको यदि कोई चीज मिल जाती तो उसे किसी के साथ भी बांटना बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था, अपने । वह सोचता कि काश मुझे मेरी चीज हीरा के साथ बांटकर खानी ना पड़े।
रोटी तो पूरी मेरी है
एक दिन मोती को कहीं से एक रोटी मिलती है। वह सोचता है इसे यहां खाऊंगा तो मुझे आधी रोटी हीरा को देनी पड़ेगी, क्यों ना मैं रोटी गाँव के बाहर जाकर खाऊं। यह सोचकर वह रोटी को मुँह में दबाकर गाँव के बाहर की तरफ जाता है।
रास्ते में एक नदी होती है, उस पर एक पुल बना होता है। मोती सोचता है कि मैं नदी के उस पार जाकर रोटी को खाऊंगा, जिससे हीरा को पता भी नहीं चलेगा। यह सोचकर वह पुल पार करने लगता है।
मुझे उसकी रोटी भी चाहिए
जब मोती नदी के बीचों-बीच पहुंचता है तो उसकी दृष्टि नदी में पडती हैं। उसे नदी के पानी में अपनी छाया दिखाई देती है। उसके मुँह में भी एक रोटी होती है। वह सोचता है कि यदि उसकी रोटी भी मुझे मिल जाए तो कितना मजा आ जाए।
यह सोच कर वह अपनी परछाई पर भोंकने लगता है। जैसे ही मोती भोंकने के लिए अपना मुंह खोलता है, उसके मुंह से रोटी नीचे नदी में गिर जाता है। वह मन मसोसकर रह जाता है।
सीख
लालच बुरी बला है। आधी छोड़ पूरी को धाये, पूरी छोड़ आधी भी गँवाए।
~~~~~~~~~~~~~~~~ ****************~~~~~~~~~~~~~~~~~~
पिछली कहानी – शेर की जान बचाने वाले छोटे से चूहे की कहानी – शेर और चूहा
तो दोस्तों, कैसी लगी कहानी ? आशा करती हूँ आप सबने अपना मनोरंजन करते हुए एक सबक भी सीख लिया होगा।
अगली कहानी – एक चोर द्वारा ठगे जाने वाले मूर्ख साधु की कहानी – मूर्ख साधु और ठग
अब एक छोटा सा काम आपके लिए भी, अगर यह कहानी आपको अच्छी लगी हो, तो इस पेज को Bookmark कर लीजिये और सोशल मीडिया जैसे Facebook, Twitter, LinkedIn, WhatsApp (फेसबुक टि्वटर लिंकडइन इंस्टाग्राम व्हाट्सएप) आदि पर अपने दोस्तों को शेयर कीजिए।
अपनी राय और सुझाव Comments Box में जरूर दीजिए। आपकी राय और सुझावों का स्वागत है।