Difference Between From & With & By
Difference Between From & With & By
From, With & By ये तीनों ही Preposition है। वैसे तो From का अर्थ “से” By का अर्थ “के द्वारा” और With का अर्थ “के साथ” होता है लेकिन कई बार वाक्य में इनके अर्थ इतने समान होते है कि समझ में ही नहीं आता कि कहाँ किसका प्रयोग किया जाये। जैसे: –
- I am suffering from whooping cough. – मैं काली खांसी से पीड़ित हूँ।
- He is troubled by his smoking habit. – वे अपनी स्मोकिंग करने के आदत से परेशान है।
- Rita is unhappy with Raj’s habit of smoking. – रीता राज की स्मोकिंग करने के आदत से दुखी है।
यदि आप भी इनके चक्कर में फँस जाते है तो आइए जानते है कि वाक्य में From, With & By का परायों कब और कैसे किया जाता है: –
Ramayana is a mythological text composed by Valmiki. – रामायण वाल्मीकि के द्वारा रचित पौराणिक ग्रंथ है।
He is troubled by his smoking habit. – वे अपनी स्मोकिंग करने के आदत से परेशान है।
Rita is unhappy with Raj’s habit of smoking. – रीता राज की स्मोकिंग करने के आदत से दुखी है।
In this drama directed by Ajay Rathi, the mysteries discovered by the scholars are shown. – इस अजय राठी द्वारा निर्देशित इस नाटक में विद्वानों द्वारा खोजे गए रहस्य दिखाये गए है
He will reach Calcutta by train tomorrow. – वह कल ट्रेन से कलकत्ता पँहुचेंगे।
This drama directed by Ajay Rathi is very sensitive but it is far from the truth. – इस अजय राठी द्वारा निर्देशित यह नाटक बहुत ही संवेदना से भर हुआ है लेकिन यह सच्चाई से कोसों दूर है।
In terms of judging by, observing, and considering – देखकर और विचार करके निर्णय लेने के संदर्भ में
looking at your face it seems that you are very happy today – तुम्हारे चेहरे को देखकर लगता है कि तुम आज बहुत खुश हो।
चेचक महामारी से कई लोग पीड़ित हुए। – Many people suffered from the smallpox epidemic.
मुझे पता है कि बहुत से लोग This और That के बारे में जानते होगें पर मेरे बहुत से ऐसे भाई-बहन होंगे जिन्हें Basic इंग्लिश सीखना है उनके लिए This और That का प्रयोग या मतलब जाना बहुत जरूरी है।
This और That का प्रयोग हम बचपन से करते या सुनते आ रहे है। पर एक beginner के लिए ये सवाल अभी भी बना हुआ है कि आखिर This या That का मतलब होता क्या है?
Buy Our Spoken English Course @199
This और That का मतलब क्या होता है? | Meaning of This, That in Hindi
This को हिंदी में ” यह, ये” कहते है
That को हिंदी में ” वह, वो” कहते है
This, That का प्रयोग | Use of This, That in Hindi
तो जैसा कि आपने ऊपर देखा कि This का मतलब यह, ये होता है और That का मतलब वह, वो होता है। अब हम इनके प्रयोग के बारे में जानेंगे, और ये भी जानेंगे कि This और That का प्रयोग कौन से Situation में करते है।
Join Us on Telegram
This – यह, ये
जब किस sentence में Subject (कर्ता) या Object ( कर्म) नजदीक हो और एकवचन ( Singular) हो तो वहां This का प्रयोग होता है। यानी कहने का मतलब है कि जिस चीज की आप बात कर रहे हो वो singular हो और पास हो वहां This का प्रयोग होता है।
यह मेरी किताब है।
This is my Book.
यह तुम्हारा घर है।
This is your house.
ये एक पेन है।
This is a Pen.
इन तीनो sentences से पता चलता है कि हम नजदीक की वस्तु की बात कर रहे है इसलिए हमने इन sentences में This का प्रयोग किया है।
That – वह, वो
जब किसी sentence में subject (कर्ता) या object (कर्म) दूर हो और एकवचन (singular) है तो वहाँ That का प्रयोग होता है। यानी that दूर की वस्तु या व्यक्ति को Point करने के लिए होता है।
वो मेरा घर है।
That is my house.
वो हमारी कार है।
That is our Car.
वह एक फ़ोन है।
That is a Phone.
इन सभी वाक्यो से साफ पता चलता है कि दूर की वस्तु की बात हो रही है, इसलिए इन वाक्यो में That का प्रयोग हुआ है।
Could का प्रयोग कहाँ होता है ?
This and That: Affirmative Sentence
This is your Bag.
(ये तुम्हारा बैग है।)
This is my mistake.
(ये मेरी गलती है।)
That is my brother’s Phone.
(ये मेरा भाई का फ़ोन है।)
That is our Home.
(वो हमारा घर है।)
This is her Car.
(ये उसकी कार है।)
This is his Bottle.
(ये उसकी बोतल है।)
This is a Blue Dress.
(ये नीली ड्रेस है।)
This Bottle in Empty.
(ये बोतल खाली है।)
That boy is made.
(वो लड़का पागल है।)
That Train is Full.
(वो ट्रैन फुल है।)
Gonna /Wanna /Gotta क्या होता है ?
This and That: Negative Sentence
This is not your house.
(ये तुम्हारा घर नहीं है।)
That boy is not made.
(वो लड़का पागल नहीं है।)
This is not my bike.
(ये मेरी बाइक नहीं है।)
That is not your Book.
(वो तुम्हारी किताब नहीं है।)
This is not Delhi.
(ये दिल्ली नहीं है। )
That is not your mom.
(वो तुम्हारी माँ नहीं है।)
This is not your story.
(ये तुम्हारी कहानी नहीं है।)
This mat is not clean.
(ये mat साफ़ नहीं है।)
This Boy is not smart.
(ये लड़का smart नहीं है।)
That is not my job.
(वो मेरा काम नहीं है।)
Has / Have का प्रयोग कहाँ होता है ?
This and That: Interrogative Sentence
Is this Room vacant?
(क्या ये कमरा खाली है?)
Is this your bike?
(क्या ये तुम्हारी बाइक है?)
Is That your Phone?
(क्या वह तुम्हारा फ़ोन है?)
Is that his jacket?
(क्या वो उसकी जैकेट है?)
Is this my responsibility?
(क्या ये मेरी जिम्मेदारी है?)
Is that my ring?
(क्या वो मेरी अंगूठी है?)
Is this a Miracle?
(क्या ये एक चमत्कार है?)
Is this called a luck?
(क्या इसे किस्मत कहते है?)
Is that Ram?
(क्या वो राम है?)
Is that pure milk?
(क्या वो pure milk है?)
This, That: Interrogative Negative Sentence
Is this not a book?
(क्या ये एक किताब नहीं है?)
Is that not a Car?
(क्या वो एक कार नहीं है?)
Is that boy not clever?
(क्या वो लड़का चालाक नहीं है?)
Is this bottle not full?
(क्या ये बोतल भरी हुई नहीं है?)
Is this not your mistake?
(क्या ये तुम्हारी गलती नहीं है?)
Is this house not clean?
(क्या ये घर साफ़ नहीं है?)
Is that not your wallet?
(क्या वो तुम्हरा वॉलेट नहीं है?)
Is this not my Laptop?
(क्या ये मेरा लैपटॉप नहीं है?)
Is that girl not fair?
(क्या वो लड़की गोरी नहीं है?)
Is this root not blocked?
(क्या ये रास्ता block नहीं है?)
Is that mirror not broken?
(क्या वो शिक्षा टुटा हुआ नहीं है?)
Is that not your shoes?
(क्या वो तुम्हारा जूता नहीं है ?)
This, That: Wh Question Sentences
Whose Book is this?
(ये किसकी किताब है?)
Which Car is this?
(ये कौन सी कार है?)
How is this a Computer?
(ये एक computer कैसे है?)
Which Colour is this?
(ये कौन सा रंग है?)
How is this possible?
(ये संभव कैसे है?)
What is that?
(ये क्या है?)