In Meaning In Hindi | In का हिन्दी अर्थ (+12 Examples!)
In Meaning In Hindi | In का हिन्दी अर्थ
आपने बहुत सारे sentenses में In शब्द को सुना होगा। लेकिन इसका प्रयोग कई जगहों पर अलग-अलग अर्थों में होता है।
ऐसे कई लोग जिन्होंने अभी अंग्रेजी सीखना शुरू ही किया है उन्हें ये समझ में ही नहीं आता कि अपनी बातचीत में इस In का प्रयोग कब और कहाँ किया जाए।
In का प्रयोग Sentence में एक Preposition के तौर पर होता है। वैसे तो In शब्द का हिन्दी अर्थ “में” होता है, लेकिन Sentences में In शब्द के प्रयोग के अनुसार इसके अर्थ भी बदल जाते है। दूसरे शब्दों में कहा जा सकता है कि इसके बहुत सारे अर्थ होते हैं।
इसलिए यदि आप English भाषा पर अपनी अच्छी पकड़ बनाना चाहते हैं तो आपको In के सभी अर्थों वे इसके प्रयोग के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।
तो आइए जानते है, In का अर्थ और इसके प्रयोग के बारे में!
Correct Pronunciation of In | In का सही उच्चारण
In: “इन”
In Meaning In Hindi As:
Noun
- अंदर का
- प्रभुत्व
Adjective
- भीतरी
- आंतरिक
- अंदर का
- पहने हुए
- उपलब्ध
- प्रचलित
- के कारण से
Preposition
- में
- अन्दर
- के अंदर
- बीच में
- के समय में
- के कारण से
Adverb
- भीतर
- अंदर
- द्वारा
- इन
Meanings & Usage of In Explained | In का अर्थ और उपयोग जाने
जैसा कि मैंने पहले बताया कि In एक Preposition है और रोजमर्रा की बातचीत में यह शब्द का हमें सुनने को मिल ही जाता है। आमतौर पर तो In शब्द का अर्थ “में, या अंदर” होता है, लेकिन स्थिति के हिसाब से इसके अर्थ बदल जाते है जैसे: “की ओर”, “भीतर” “बीच में” “पहने हुए” आदि!
कई बार कुछ लोग परेशानी में पड़ जाते है कि वाक्य में Form का प्रयोग किस स्थान पर किया जाए तो मैं आपको बता दूँ कि In का प्रयोग Noun या pronoun से पहले या बाद में या verb के बाद में भी किया जा सकता है।
किसी चीज के आसपास के वातावरण या क्षेत्र को बताने या किसी वस्तु की स्थिति बताने कि वह कहाँ पर है, किसी को बदले में कुछ देने या कुछ पहनने या समय बताने के लिए बोले गए वाक्यों में In का प्रयोग किया जा सकता है।
आगे हम जानेंगे कि In का प्रयोग कैसे, कहाँ और किस अर्थ में किया जाता है: –
To Point Out a Point or Surrounding Area – एक बिंदु या आसपास के क्षेत्र को बताने के लिए
In का प्रयोग तब किया जाता है जब किसी क्षेत्र या स्थान के भीतर या उसके एक बिंदु के बारे में बताना हो। जैसे: –
- Jaipur is a city in India. – जयपुर भारत का शहर है।
- The boys are playing in the garden. लड़के बगीचे में खेल रहे हैं।
- That green pen is in the second drawer of the almirah. – वह हरा पेन अलमारी की दूसरी दराज में है।
- I had got severe pain in my back last week. – पिछले हफ्ते मेरी पीठ में तेज दर्द हुआ था।
To Point Out Within or Surrounded by the Something – भीतर या किसी चीज से घिरे होने की ओर इशारा करने के लिए
यदि कोई किसी वस्तु के आकार के भीतर हो या किसी चीज से घिरा हुआ हो तो यह बताने के लिए In का प्रयोग किया जाता है। जैसे: –
- She was sleeping in bed since last night. – वह कल रात से बिस्तर पर सो रही थी।
- Kishan is sitting in an armchair. – किशन आरामकुर्सी पर बैठा है।
- Please keep the key in the lock. – कृपया चाबी को ताले में रखें।
- Soak the bedsheet in warm water. – बेडशीट को गर्म पानी में भिगो दें।
Into Something – किसी वस्तु के अंदर
यदि कोई व्यक्ति, या वस्तु किसी चीज के अंदर गई हो या जानी हो तो यह बताने के लिए भी In का प्रयोग किया जाता है। जैसे: –
- Lata dipps her brush in the green colour. – लता ने ब्रश को हरे रंग में डुबोया।
- Rohan got in his truck and drove off. – रोहन अपने ट्रक में बैठा और चला गया।
- Come on, we’re getting late – get in the car. – चलो, हमें देर हो रही है – गाड़ी में बैठो।
- When you take milk, put the vessel of milk back in the fridge. – जब आप दूध लें लें तो दूध का बर्तन वापस फ्रिज में रख दें।
To Point Out a Part of Something – किसी चीज का कोई भाग बताना
यदि आपको किसी चीज़/किसी का पूरा या हिस्सा बनाना या बताना हो, कोई चीज किसी चीज/किसी के भीतर समाहित हो, तब भी In का प्रयोग किया जाता है। जैसे: –
- There are 12 months in a year. – एक साल में 12 महीने होते हैं।
- I recognize her mother in her ( Means – Her character is similar to her mother’s). – मैं उसमें उसकी माँ को देखती हूँ (अर्थात उसका चरित्र उसकी माँ के समान है)।
- Latika is the lead actress in this play. – लतिका इस नाटक में मुख्य अभिनेत्री है।
- There are many mistakes in his speech. – उनके भाषण में बहुत सारी गलतियाँ हैं।
During a Period of Time – समय की अवधि के दौरान / to describe work done over a period of time – किसी अवधि के दौरान किये गए कार्य को बताने के लिए
किसी अवधि के आंशिक समय में या पूरी अवधि के दौरान किये गए या किये जाने वाले कार्य या दो समय सीमाओं के बीच में किये जाने वाले किसी कार्य को बताने के लिए भी Sentence में In का प्रयोग किया जा सकता है। जैसे:
- We’re going to Kashmir in the coming summer. – हम आने वाली गर्मियों में कश्मीर जा रहे हैं।
- I started working in this hospital in 2002. – मैंने सन् 2002 में इस अस्पताल में काम करना शुरू किया था।
- Many soldiers died in the Kargil War. – कारगिल युद्ध में कई सैनिक शहीद हुए थे।
- Goodbye, see you in the evening. – अलविदा, शाम को मिलते हैं।
- I have lunch at 1.00, dinner at 7.30, and sometimes some snacks in between. – मैं 1.00 बजे लंच, 7.30 बजे डिनर और कभी-कभी बीच में कुछ स्नैक्स लेती हूँ।
After or Before a Particular Length of Time – किसी विशेष अवधि के बाद या उससे पहले
किसी विशेष अवधि के बाद या उससे पहले होने वाले कार्यों के बारे में बताने के लिए भी In का प्रयोग किया जाता है। जैसे: –
- Pramila did her homework in two hours. – प्रमिला ने दो घंटे में अपना गृहकार्य कर लिया।
- She will learn scuba diving in a month. – वह एक महीने में स्कूबा डाइविंग सीख लेगी।
- Radha is going to Delhi to study, she will come back in a few months. – राधा पढ़ाई करने के लिए दिल्ली जा रही है, वह कुछ महीनों में वापस आ जाएगी।
- The tailor told her that her dress will be ready in a week’s time – दर्जी ने उसे बताया कि उसकी ड्रेस एक हफ्ते में तैयार हो जाएगी।
- Can Shalini finish her work in two weeks? – क्या शालिनी दो सप्ताह में अपना काम पूरा कर पाएगी?
- Dinner will be ready in half an hour. – रात का खाना आधे घंटे में तैयार हो जाएगा।
Experiencing a Situation or Condition, or Feeling an Emotion – किसी स्थिति या स्थिति का अनुभव करना, या भावना महसूस करना
- I am in Love. मुझे प्यार हो गया है।
- Rohit and Raman always talk in a whisper. – रोहित और रमन हमेशा कानाफूसी में बात करते हैं।
- At the time when Rajeev’s accident happened, he was in great danger. – जिस समय राजीव का एक्सीडेंट हुआ उस समय वह काफी खतरे में था।
- Ram is in his sixties. – राम अपने साठ के दशक में हैं।
To Show the Language, Material – भाषा, सामग्री दिखाने के लिए
- I will paid in smart money. – मैं स्मार्ट मनी में भुगतान करूंगा।
- They always speak in English. – वे हमेशा अंग्रेजी में बात करते हैं।
- She speaks in a loud voice all the time. – वह हर समय तेज आवाज में बोलती है।
- She usually uses paint in oil colour. – वह आमतौर पर तेल के रंग में पेंट का इस्तेमाल करती है।
- Boss asked Rosie to give her resignation in writing. – बॉस ने रोजी से कहा अपना इस्तीफा लिखित में दो।
To Show Job or Profession of Someone – किसी की नौकरी या पेशा दिखाने के लिए
किसी की नौकरी या पेशा बताने के लिए भी In का प्रयोग किया जा सकता है।
- Reema’s brother is a colonel in the army. – रीमा का भाई सेना में कर्नल है।
- Till some time ago Rohit was in business. – कुछ समय पहले तक रोहित कारोबार में (करता) था।
To Show the Form, Shape, Arrangement, Division, or Quantity of Something – किसी चीज का रूप, आकार, व्यवस्था, विभाजन या मात्रा दिखाने के लिए
In शब्द का प्रयोग किसी चीज का रूप, आकार, व्यवस्था, विभाजन या मात्रा दिखाने के लिए भी किया जा सकता है। जैसे: –
- The novel written by Jitendra is in seven parts. – जीतेन्द्र ने जो उपन्यास लिखा वह सात भागों में है।
- At the time of prayer, all the students stood in a line. – प्रार्थना के समय सारे विद्यार्थी पंक्ति में खड़े हो गए।
- Everyone sat in a circle to play Ghoda Chamar Khai. – घोडा चमार खाई खेलने के लिए सभी एक गोल घेरे में बैठ गए।
- A notice was put up at the railway station that concessions were available for pilgrims traveling in large groups. – रेलवे स्टेशन पर नोटिस लगा हुआ था कि बड़े समूहों में तीर्थ यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए छूट उपलब्ध है।
- Students buy books in twos and threes only, not in large quantities. – विद्यार्थी दो और तीन में किताबें ही खरीदते हैं, बड़ी मात्रा में नहीं।
For Clothing or Wearing Something – कपड़े या कुछ पहनने के लिए
किसी का पहनावा या पहने गए कपड़े, आभूषण या अन्य चीजों के बारे में बताने के लिए भी In शब्द का प्रयोग किया जा सकता है। जैसे: –
- Pooja dressed in her best clothes. – पूजा ने अपने सबसे अच्छे कपड़े पहने।
- The principal announced at the prayer site that from tomorrow all the students would come in uniform. – प्रिंसिपल ने प्रार्थना स्थल पर घोषणा की कि कल से सभी विद्यार्थी यूनिफॉर्म (में) पहन कर आएंगे।
- She was all in red at the party. – वह पार्टी में लाल रंग के कपड़े (कपड़ों में) पहने हुए थी।
To Describe the Situation Around You – अपने चारों तरफ की स्थिति का वर्णन करने के लिए
अपने चारों तरफ की स्थिति या मौसम का वर्णन करने के लिए भी In का प्रयोग किया जा सकता है। जैसे: –
- He is playing in the snowfall. – वह बर्फबारी में खेल रहा है।
- He has been sitting in a darkroom since yesterday. – वह कल से एक अंधरे में बैठा हुआ है।
- It was raining very heavily since last night so he went out in the rain. – कल रात से बहुत तेज बारिश हो रही थी इसलिए वह बारिश में निकल गया।
Example Sentences of In in English & Hindi | In के उदाहरण वाक्य
(zzz table)
Maybe I will never know what’s going on in her head. शायद मुझे कभी पता नहीं चलेगा कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है।
Every time when I show her She’s looking at herself in the mirror. – हर बार जब मैं उसे दिखाता हूँ वो खुद को आईने में देख रही होती है।
Roshan’s family used to live in Rashiya, but now they’re living somewhere in India. – रोशन का परिवार रशिया में रहता था, लेकिन अब वे भारत में कहीं रह रहे हैं।
I am late because I was stuck in a traffic jam for the last two an hour. – मुझे देर हो गई क्योंकि मैं पिछले दो घंटे से ट्रैफिक जाम में फंसा हुआ था।
कसरत करते समय मैंने ज्यादा वजन उठा लिया इस कारण मेरी कमर में दर्द है. – I lifted more weight while exercising, due to which my back is in pain.
He puts his all paintings in the collection. – वह अपने सभी चित्रों को संग्रह में रखता है।
Ramesh is playing very good cricket, I can see a future captain in him. (Means – I think that Ramesh might become a captain). – रमेश बहुत अच्छी क्रिकेट खेल रहा है, मुझे उसमें भविष्य का कप्तान दिख रहा है। (अर्थात मुझे लगता है कि रमेश कप्तान बन सकता है)।
Till date, I have not seen talent like him in any youth. – उनके जैसा टैलेंट मैंने आज तक किसी युवा में नहीं देखा।
Rakshait has been waiting in the queue for a kidney transplant for the last two years – रक्षित पिछले दो साल से किडनी ट्रांसप्लांट के लिए लाइन में लगकर इंतजार कर रहा हैं।
Good night, I’ll see you at the playground early in the morning (Tomorrow morning). – शुभरात्रि, मैं आपको सुबह जल्दी खेल के मैदान में मिलूँगा। (कल सुबह)।
He started working there in 2002. – उसने वहाँ सन् 2002 में काम करना शुरू किया था।
life was much harder in the 17th century than it is today – आज के मुकाबले 17वीं शताब्दी में जीवन बहुत कठिन था।
This is the second uniform I’ve had in four years. चार साल में यह मेरी दूसरी वर्दी है।
In the autumn season leaves fall from the trees. -पतझड़ के मौसम में पेड़ों से पत्ते गिरते हैं।
India is a country which is rich in minerals. – भारत एक ऐसा देश है जो खनिजों से समृद्ध है।
The rope was thirty meters in length – रस्सी तीस मीटर लंबी थी।
किसी और चीज के परिणाम के रूप में की गई किसी चीज का जिक्र करते समय उपयोग किया जाता है:
These changes which you are seeing, are in response to our customer’s demand. – ये बदलाव जो आप देख रहे हैं, हमारे ग्राहकों की मांग के जवाब में हैं।
I want to do something for you in return for everything you did for me. – आपने मेरे लिए जो कुछ भी किया था, उसके बदले में मैं आपके लिए कुछ करना चाहता हूँ।
Prasanjeet refused to answer anything in reply to the questions put by the anchor. – एंकर द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में प्रसन्नजीत ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
कल कश्मीर में बहुत तेज बर्फ़बारी हुई. – Yesterday there was heavy snowfall in Kashmir.
She is in her sixteenth. – वह अपने सोलहवें वर्ष में है।
Words Related to In:
- Call in – बुलाना, फोन करना, संपर्क करना
- In-between – बीच में
- In case of – के मामले में
- In the sence of – के अर्थ में
- In the sense of – की भावना में
- Take in – लेना, समझना
- Within – अंदर
- in trend / in use – चलन में / उपयोग में
- In power – सत्ता में / सत्तारूढ़
- In spite of – फिर भी, बिना ध्यान दिए, की अवज्ञा में
- In addition to – के अलावा, अतिरिक्त
- In account of – के कारण
Synonyms (समानार्थी)
- Into
- Inside
- Within
- During
- In the time of
- In the middle of
- Over
- Indoor
- Present
Antonyms (विलोम)
- Out
- Outside
In English to Hindi Dictionary Tutorial
(zzz video)
Difference Between In And Into
In, into
Grammar > Prepositions and particles > In, into
from English Grammar Today
In and into are prepositions.
In, into: position and direction
We use in to talk about where something is in relation to a larger area around it:
A:
Where’s Jane?
B:
She’s in the garden.
I’ve left my keys in the car.
We use into to talk about the movement of something, usually with a verb that expresses movement (e.g. go, come). It shows where something is or was going:
A:
Where’s Jane?
B:
She’s gone into the house.
Helen came into the room.
Compare
She’s gone for a walk in the garden.
She is in the garden walking.
She walked into the garden.
She entered the garden.
With some verbs (e.g. put, fall, jump, dive) we can use either in or into with no difference in meaning:
Can you put the milk in/into the fridge?
Her keys fell in/into the canal.
See also:
At, on and in (place)
At, in and to (movement)
Into: enthusiasm, interest
We use be into to express enthusiasm or strong interest for something:
He’s really into his work.
I’m into classical music and Thai food.
Change into, turn into
We use into after verbs describing change:
We’ve translated the course into six different languages.
She changed into her swimming costume and went for a swim.
They divided the cake into four pieces.
Not: They divided the cake in four pieces.
In: phrasal verbs
We use in to make a number of phrasal verbs:
I was feeling very tired and I couldn’t really take in what she was saying. (understand)
Please call in and see us next time you’re in the area. (visit us briefly)
A good learner’s dictionary will include the most common phrasal verbs with in.
In Meaning in Hindi: Summary
अपनी इस Post में मैंने आपको In शब्द का अर्थ, तथा इस शब्द का प्रयोग कहाँ और कैसे करते हैं, ये सब बताया है।
अब आप इसके प्रयोग व अर्थों के बारे में अच्छी तरह से समझ गए होंगे। तो बस अब In को अपने भीतर आत्मसात कर लिए और आज से ही इसे अपनी बातचीत में शामिल कर लीजिए। इसके साथ ही रोज एक नया शब्द सीखकर उसे अपनी बातचीत में प्रयोग में लेना शुरू कर दीजिए, जिससे आपकी भाषा पर बहुत अच्छी पकड़ हो सके।
मैं भीअपने Blog में नए-नए शब्दों के बारे में जानकारी देने का पूरा प्रयास करूंगी, जिससे आप उन शब्दों को भी अपनी बातचीत में शामिल कर सकें।
यदि आपको भी नए-नए शब्दों और नई-नई चीजों के बारे में जानने का शौक फरमाते है तो मेरे द्वारा लिखित इन लेखों को अवश्य पढ़ें: –