Meaning of The In Hindi | The का प्रयोग हिन्दी में (+12 Examples!)
आपने बहुत सारे sentenses में The शब्द का प्रयोग खुद भी किया होगा तथा देख और सुना भी होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि The शब्द का प्रयोग Sentence में कब और क्यों किया जाता है।
हम सभी अपनी बातचीत में The शब्द का प्रयोग Noun से पहले करते है। जैसे : The Unitete State of America या The dog is a loyal animal. या The cow is a useful animal.
लेकिन यदि इसका प्रयोग यदि सही तरीके से ना किया जाये तो सामने वाले को पता चल जाता है कि हम कितने पानी में है, क्योंकि हम The शब्द का प्रयोग हर Sentence में Noun से पहले नहीं कर सकते।
The के वाक्य में प्रयोग के भी कुछ नियम होते है, जिन्हें यदि आप पूरी तरह से समझ लेंगे तो आपकी अंग्रेजी में चार चाँद लग जाएंगे।
तो आइये मेरे साथ, अपनी भाषा को चार चाँद लगाने!
Correct Pronunciation of The | The का सही उच्चारण
The: “”
The Meaning In Hindi As:
Pronoun
- यह
- वह
- यही
- वही
- जोकि
- प्रत्येक
Meanings & Usage of The Explained | The का अर्थ और उपयोग जाने
धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलने और लिखने में Articles बहुत ही सहायक होते है। “A” और “An” की तरह The भी एक Article है, जिसका प्रयोग वाक्य की सुंदरता बढ़ाने और उस Object को विशेष महत्त्व देने के लिए किया जाता है, जिसके बारे में आप बात कर रहे है।
जहाँ “A” और “An” Indefinite Article होते है वहीं The Definite Artticle होता है। हम बिना जाने Sentences में The का प्रयोग कर लेते है। वैसे इससे वाक्य के अर्थ में कुछ ज्यादा फर्क तो नहीं पड़ता, लेकिन उसकी सुंदरता और उस वाक्य से पड़ने वाला प्रभाव कम हो जाता है।
जैसे यदि आप कहें “This book is mine या This is my book.” बोलते है तो इसका अर्थ होता है, “यह मेरी किताब है।” लेकिन यदि आप यह बोलते हैं कि “This is the book that is mine.” मतलब तो लगभग वही है, लेकिन The लगाने से यह वाक्य यह दर्शाता है कि यह किताब आपके लिए विशेष महत्त्व रखती है या आपके लिए खास है।
“A” और “An” की तरह यह Object की मात्रा तो नहीं बताता, लेकिन उसके ऊपर एक जोर जरूर डालता है। The का प्रयोग केवल Singular Noun के साथ ही नहीं बल्कि Plural Noun के साथ भी किया जा सकता है।
The के प्रयोग के कुछ नियम होते है। यदि आप इन नियमों को समझ लेंगे तो आपको The के प्रयोग में कोई परेशानी नहीं होगी।
Rules of Uses of The – The के प्रयोग के नियम
With the Unique Noun
किसी Unique Noun अर्थात किसी ऐसे व्यक्ति/वस्तु/जगह को संदर्भित करने के लिए जो अपनी तरह का एकमात्र, स्पष्ट या विशिष्ट हो। ऐसी कई चीजे व जगहें है जो दुनियाँ में एकमात्र व विशिष्ट होती है, जिनके साथ आप The का प्रयोग कर सकते है। यहाँ पर मैंने उनमें से कुछ का जिक्र किया है: –
Before the Name of the Directions – दिशाओं के नाम से पहले
दिशाओं के नाम से पहले The का प्रयोग किया जाता है क्योंकि ये भी Unique Noun है, जैसे: – The East, The West, The North, The South.
- The sun rises in the East. – सूरज पूरब में उगता है।
- The sun sets in the West. – सूर्य पश्चिम में अस्त होता है।
इन वाक्यों में सूरज, पूरब और पश्चिम सभी Unique Noun है इसलिए इनके साथ (पहले) The का प्रयोग किया गया है।)
Before the Names of the Planets – ग्रहों के नाम से पहले
प्रत्येक ग्रह भी दुनियाँ में एकमात्र और विशिष्ट होते हैं। अत: इनके नाम से पहले The का प्रयोग किया जाता है। जैसे: – The Sun, The Earth, The Moon
- The moon is visible in the sky. – चाँद आसमान में दिखता है।
- The stars twinkle. – तारे टिमटिमाते हैं।
- The Earth revolves around the Sun. – पृथ्वी सूरज की परिक्रमा करती है।
- Moon and stars are visible in the night sky. – रात के समय आसमान में चाँद और तारे दिखाई देते है।
- Earth is round. – पृथ्वी गोल है।
Before Names of Historical Places or Buildings – ऐतिहासिक जगहों या इमारतों के नाम से पहले
ऐसी ऐतिहासिक जगहों या इमारतों के नाम से पहले भी The का प्रयोग किया जा सकता है जो दुनियाँ में एकमात्र और अनोखी हो। जैसे: –
- The Prime Minister hoists the tricolor at the Red Fort. – प्रधानमंत्री लाल किले पर तिरंगा फहराते है।
- The Sun Temple is located in Konark. – सूर्य मंदिर कोणार्क में स्थित है।
## Before the Name of the Seven Wonders – सात अजूबों के नाम से पहले
वैसे तो दुनियाँ के सात अजूबे भी एतिहासिक इमारतें ही है, लेकिन इनका जिक्र अलग से भी कर रही हूँ।
- Whenever you go to Paris, definitely see the EiffelTower. – जब भी आप पेरिस जाये एफिल टॉवर जरूर देखें।
- The Taj Mahal was built by Shar Jahan in memory of NurJahan. – ताजमहल शारजहाँ ने नूरजहाँ की याद में बनवाया था।
- The Great Wall of China is visible even from space. – चीन की विशाल दीवार अंतरिक्ष से भी दिखाई देती है
Before the Name of the Seasons – मौसम/ऋतुओं के नाम से पहले
मौसम/ऋतुओं के नाम से पहले भी The का प्रयोग किया जाता है। जैसे: – The summer season, The winter season
- The summer season comes after the spring season. – गर्मी की ऋतू बसंत ऋतू के बाद आती है।
- Kashmir receives a lot of snow during the winter season. – सर्दियों के मौसम में कश्मीर में बहुत अधिक हिमपात होता है।
- In the rainy season only water is visible all around. – बरसात के मौसम में चारों ओर पानी ही पानी नजर आता है।
Summer comes after spring. – गर्मी बसंत के बाद आती है।
Before Specific Positions – विशिष्ट पदों के पहले
कुछ विशिष्ट पदों के पहले भी The का प्रयोग किया जाता है। जैसे: – The Queen, The King, The Prime Minister
- In the midst of the Prime Minister’s speech, the public raised a lot of slogans. – प्रधानमंत्री के भाषण के बिछ में जनता ने खूब नारे लगाए।
- The Queen of England ruled India for many years. – इंगलेंड की रानी ने भारत पर की वर्षों तक राज किया।
Vikrant is the first indigenous aircraft of the Indian Navy. विक्रांत भारतीय नौसेना का पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट है
- They work somewhere in the north of India. – वे भारत के उत्तर में कहीं काम करते हैं।
- What would have happened in the past? – भूतकाल में क्या हुआ होगा?
- I wish to travel the world. – मैं दुनिया की यात्रा करना चाहता हूं। / मेरी इच्छा है कि मैं दुनियाँ घूमने जाऊँ।
- The teacher patted him on the back when he came first. – उसके प्रथम आने पर अध्यापक ने उसकी पीठ थपथपाई। (यहाँ पीठ स्पष्ट या विशिष्ट जगह है।)
Before Collective or Common ouns
विशिष्ट या प्रसिद्ध इमारतों के साथ भी The शब्द का प्रयोग किया जाता है। जैसे T
यदि The का उच्चारण “द” हो, तो उसका मतलब है कि इसके बाद आने वाले शब्द समान है. लेकिन यदि “The” का उच्चारण “दी” पढ़ा जाता है, तो इसके बाद आने वाले शब्द पर जोर दिया जाता है. जैसे:-
यह वही आदमी है जो मेरे लिए कार्य करता है.
This is the man who works for me.
यह वही लड़की है जिसने मेरा दिल चुराया है.
This is the girl who stole my heart.
The man, The girl अर्थात, वही आदमी या वही लड़की आदि पर जोर डालकर व्यक्त किया गया है. इसलिए, यहाँ The का प्रयोग हुआ है.
The का प्रयोग कहाँ होता है?
नियम के अनुसार The का प्रयोग भिन्न-भिन्न है जिसका विश्लेषण आप अपने शब्दों में कर सकते है. इसलिए, रूल्स के द्वारा Articles का प्रैक्टिस करे ताकि कांसेप्ट जल्द ही क्लियर हो.
Rule 1. यदि कोई Singular Countable Noun वाक्य में पहली बार आता है, तो A/an लगता है. अगर वही Noun वाक्य में दुबारा, तिबारा आता है, तो उससे पहले The लगता है. जैसे:-
This is a book. The book is interesting.
You have an inkpot. The inkpot is small.
The teacher asked the student to write the question on a piece of paper.
Rule 2. The का प्रयोग वैसे Singular Countable Noun के पहले किया जाता है, जिससे पूरी जाती का बोध होता है. जैसे:-
कुत्ता वफादार होता है. The dog is faithful.
गाय दूध देती है. The cow gives milk.
शेर मांस खाता है. The lion lives on flesh.
पूरी जाती का बोध कराने के लिए Plural Noun के पहले The का प्रयोग नही होता है. लेकिन यदि Plural Noun से किसी खास Noun का बोध हो, तो वहाँ The का प्रयोग निश्चित रूप से किया जाता है. जैसे:-
गाय उपयोगी होती है. The cow is useful. / A cow is useful.
गायें उपयोगी होती है. Cows are useful
बिहार के गायें उपयोगी है. The cows of Bihar are useful.
पहले उदाहरण में सभी गाय के लिए बात किया गया है जिसके लिए The या A प्रयोग हुआ है. जबकि दुसरें वाक्य में Plural Noun से सभी गायें के विषय में कहा गया है. इसलिए, Articles का प्रयोग नही हुआ है. लेकिन तीसरे वाक्य में, किसी विशेष गाय यानि बिहार के गाय के सम्बन्ध में बात कहा गया है इसलिए, The प्रयुक्त हुआ है.
Rule 3. Uncountable Noun ( जैसे Material, Abstract, Proper Noun ) के पूर्व सामान्यतः Article का प्रयोग नही होता है. लेकिन जब किसी Uncountable Noun से किसी निश्चित या विशेष noun का बोध हो, तो The का प्रयोग अवश्य होता है. जैसे-
सोना कीमती होता है. Gold is coslty. अनिश्चित सोना
इस अंगूठी का सोना कीमती है. The gold of this ring is costly. निश्चित सोना
हमलोग पानी पिटे है. We drink water. सामान्य पानी
इस कुएँ का पानी मीठा है. The water of this well is sweet. इस कुए का पानी
ईमानदारी सर्वोतम निति है. Honesty is the best policy. सामान्य
गरीब आदमी की ईमानदारी प्रशंसनीय है. The honesty of a poor is admirable. निश्चित
Rule 4. The का प्रयोग पर्वत श्रेणियों के नाम के पहले होता है. जैसे, the Himalayas, the alps, the Vindhyas, etc. लेकिन परवर्त के चोटियों के नाम के पहले The का प्रयोग नही होता है. जैसे:-
Mount Everest
Mount Abu
Nanda Devi
Mount fuji
Rule 5. The का प्रयोग नदियों के नाम के पहले होता है. जैसे:-
The Ganga
The Thames
The Amazon
The Indus
The Koshi
The kaveri
लेकिन जब किसी नदी के नाम के साथ उस शहर का नाम भी जुड़ा हो, तो उसमे The का प्रयोग नही होता है. जैसे; Kingston-on-Thames, Stratford on the Avon, etc.
Rule 6. The का प्रयोग सागरों, महासागरों, खाड़ी, नहरों, हवाई जहाजों, समुंद्री जहाजों तथा रेलगाड़ियों के नाम के पहले होता है. जैसे:-
The Pecific Ocean
The Indian Ocean
The Atlantic Ocean
The Antarctic Ocean
The Red sea
The Arabian sea
The Caspian sea
The bay of Bengal
The Gulf of Mexico
The Persian Gulf
The Suez canal
The Sharda canal
The Soo canal
The Manchester canal
The Makalu
The Kashmir Princess
The Victoria
The Vikrant
The Rajadhani Express
The Punjab Mail
The Pawan Express
Rule 7. The का प्रयोग नागरिकता / राष्ट्रीयता सूचक शब्द के नाम के पहले होता है. जैसे;
The Asian
The Italian
The Japanese
The Indians
The French
The English
The Europeans
Rule 8. The का प्रयोग धार्मिक ग्रंथो के नाम के पहले होता है. जैसे:-
The Gita
The Mahabharata
The Ramayana
The Koran
The Illiad
The Puranas
Rule 9. The का प्रयोग दिशाओं के नाम के पहले होता है. जैसे:-
The east
The west
The north
The south
The south-east
The north-east, etc.
Rule 10. मरुभूमि या रेगिस्तान के नाम के पहले The का प्रयोग होता है. जैसे:-
The Sahara desert
The Gobi desert
The Thar desert
The Arabian desert
The Somali desert
Rule 11. धार्मिक संप्रदाय के नाम के पहले The का प्रयोग मुख्य रूप से होता है. जैसे:-
The Hindus
The Muslims
The Sikha
The Christians
The Jews
Rule 12. भौतिक स्थान सूचक शब्दों के नाम के पहले The का प्रयोग होता है. जैसे:-
The inside
The outside
The centre of
The back of
At the bottom of
At the top of
On the top of, etc.
Rule 13. The का प्रयोग दुनिया के अनोखी वस्तुओं या जो विश्व में केवल एक है के नाम के पहले लगता है. जैसे:-
The sun
The Moon
The earth
The sky
The world
The Universe
The pole Star
The North Pole
The country
The rain
The wind
The weather, etc.
Rule 14. The का प्रयोग ऐतिहासिक साम्राज्य / जाती / स्थान / वंश / इमारत / घटना / अवधि / काल के नाम के पहले होता है. जैसे:-
The Roman Empire
The Mauryan Empire
The Red Indian
The Negroes
The Gandhi Maidan
The Panipat
The Mauryan dynasty
The Pal dynasty
The Taj mahal
The Red Ford
The Battle of Panipat
The Civil War
Rule 15. राजनीतिक दलों के नाम के पहले The का प्रयोग होता है. जैसे:-
The Congress Party
The Communist Party
The Janta Dal
The Bhartiya Janta Party
Rule 16. The का प्रयोग वाद्य यंत्रों के नाम के पहले होता है. जैसे:-
The Tabla
The Harmonium
The Guitar
Rule 17. Superlative Degree के ठीक पहले Articles The का प्रयोग होता है. जैसे:-
The longest man
The fastest train
The happiest man
The most beautiful girl
Rule 18. The का प्रयोग अविष्कार की गई वस्तुओं के नाम के पहले होता है. जैसे:-
The T. V.
The wireless
The telephone
The telescope
The cinema
Rule 19. Noun + of + Noun के बनावट में पहले Noun के पहले the का प्रयोग होता है. जैसे:-
The water of this river
The girls of this school
The people of Bihar
Rule 20. The का प्रयोग संग्रहालयों, पुस्तकालयों, होटलों, भोजनालयों, नाटकगृहों, क्लबों, सिनेमाघरों के नाम के पहले होता है. जैसे:-
The British Museum
The Patna Museum
The congress Library
The British Library
The Maruya Restaurants
The Apsara Restaurants
The Globe Theatre
The Apsara Theatre
The Rotary Club
The Uma Talkies
The Amar Talkies
Rule 21. The का प्रयोग सर्वजनिक स्थानों के नाम के पहले होता है. जैसे:-
The Zoo
The Tata Textiles
The National Highway
The Bank of India
Rule 22. किसी title या post से किसी व्यक्ति को प्रदर्शित करने के लिए उस टाइटल या पोस्ट के पहले The का प्रयोग होता है. जैसे:-
The Education Minister
The Prime Minister
The Finance Minister
The Home Minister
Rule 23. The का प्रयोग some of, both of, all of, most of, many of, half of, A large number of, the majority of, either of, neither of, each of, none of, several of, various of, etc. के बाद प्रयुक्त Plural Countable Noun और Singular Uncountable Noun के पहले होता है. जैसे:-
Many of the girls have gone there.
Half of the milk has been sold.
Rule 24. The का प्रयोग “के हिसाब से / की दर से” के अर्थ में Singular countable Noun के पहले होता है. जैसे:-
Diesel is sold by the litter.
Bananas are sold by the dozen.
Rule 25. किसी देश के नाम के पहले Kingdom, Republic, Federation का प्रयोग रहने पर The का प्रयोग होता है. जैसे:-
The United Kingdom
The Kingdom of Macedon
The Republic of South Africa
The का प्रयोग कहाँ नहीं करें
इंग्लिश ग्रामर में The का प्रयोग नही करने के भी नियम है जिसके अध्ययन से गलतियों से बचा जा सकता है. इसलिए, विशेषज्ञ Articles की अध्ययन पर विशेष बल देते है. The के प्रयोग से सम्बंधित सभी टॉपिक प्ररीक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. अतः ध्यान रखे.
- भाषाओँ के नाम के पहले The का प्रयोग नही होता है.
- The का प्रयोग Proper Nouns के पहले नही होता है.
- विषयों के नाम के पहले The का प्रयोग नही होता है.
- मुख्य रूपों से Uncountable Noun के पहले The का प्रयोग नही होता है.
- The का प्रयोग खेलों के नाम के पहले नही होता है.
- Plural Noun के पहले The का प्रयोग नही होता है.
- बीमारियों के नाम के पहले The का प्रयोग नही होता है.
- Nature, Science, Death, Life, Parliament, Freedom, Love, Society इत्यादि के पहले सामान्य अर्थों में The का प्रयोग नही होता है.
- The का प्रयोग kind of, sort of, type of, variety of के बाद प्रयुक्त Noun के पहले नही होता है.
- ऋतुओं के नाम के पहले The का प्रयोग नही होता है.
- The का प्रयोग त्योहारों एवं छुट्टियों के नाम के पहले नही होता है.
- दिनों एवं महीनों के नाम के पहले The का प्रयोग नही होता है.
- The का प्रयोग विश्विद्यालयों के नाम के पहले नही होता है.
- The का प्रयोग समाचार पत्रों के headlines, टेलीग्राम, सूचनाओं, लिस्ट तथा Outline में नही होता है.
- Streets और Roads के नाम के पहले The का प्रयोग नही होता है.
The के प्रयोग के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण तथ्य
अंग्रेजी ग्रामर में The, Adjective के तरह कार्य करता है क्योंकि यह Noun को modify करता है, जिससे Noun का प्रभाव वाक्य में व्यक्त होता है. यह हमेशा Noun, Adjective और Adverb के पहले प्रयुक्त होता है. Singular Countable Noun के लिए The का प्रयोग होता है लेकिन जब Noun Uncountable और Plural हो तथा किसी खास व्यक्ति / वस्तु को दर्शाता हो, तो उस स्थिति में The का प्रयोग निश्चित रूप से होता है.
उम्मीद है कि Use of the in Hindi में आपको कोई संदेह न हो. ययदि होता भी है, तो कृपया हमें कमेंट करे. हम उसकी पुष्टि करने का प्रयास अवश्य करेंगे.
I saw a scooter, the scooter was black. मैंने एक स्कूटर देखा, स्कूटर काले रंग का था.
Example Sentences of The in English & Hindi | The के उदाहरण वाक्य
(zzz table)
Words Related to The:
Synonyms (समानार्थी)
- That
- This
- These
- Those
- Which is
- Every
Antonyms (विलोम)
The English to Hindi Dictionary Tutorial
(zzz video)
The Meaning in Hindi: Summary
(outro)
When facing the rising sun, the back side is west. – उगते सूरज की तरफ मुँह करने पर पीठ की तरफ पश्चिम दिशा होती है।
यदि आपको भी नई-नई चीजों व नए-नए शब्दों के बारे में जानने का शौक है तो मेरे द्वारा लिखित इन लेखों को अवश्य पढ़ें: –